ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन जारी है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 दिन के अंदर एक और शानदार शतक ठोक दिया है। झारखंड के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में ईशान ने केरल के खिलाफ पहली पारी में सैंकड़ा जमाया।
केरल के खिलाफ उन्होंने 195 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 132 रन की पारी खेली। 24 वर्षीय बैटर ने 170 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था। झारखंड ने अपने शुरुआती 4 विकेट 114 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।
इसके बाद ईशान किशन ने पारी को संभाला और केरल के गेंदबाजों की खूब क्लास लगाई। 5वें विकेट के लिए उन्होंने सौरभ तिवारी के साथ मिलकर 202 रन जोड़े। तिवारी अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 97 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे।
ODI ho ya #RanjiTrophy - the 𝗣𝗢𝗖𝗞𝗘𝗧 𝗗𝗬𝗡𝗔𝗠𝗢 is firing away 💣🔥
Drop a 💙 if you are enjoying Ishan's 🔝 form 💥#OneFamily #JHAvKER @ishankishan51 pic.twitter.com/s6gXP57nxh
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 15, 2022
झारखंड अपनी पहली पारी में 340 रन बनाकर ऑल-आउट हुई। इससे पहले संजू सैमसन की अगुआई वाली केरल ने अपनी पहली पारी में 475 का स्कोर बनाया था। केरल ने फिलहाल 135 रन की बड़ी बढ़त बना ली है।
बता दें कि ईशान किशन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ये छठा शतक रहा। अभी तक उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.67 की औसत से कुल 2937 रन बनाए हैं।
10 दिसंबर को लगाया था दोहरा शतक
For his fiery 🔥 🔥 double ton, @ishankishan51 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Bangladesh by 227 runs in the third ODI 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/HGnEqugMuM #BANvIND pic.twitter.com/CJHniqrIoa
— BCCI (@BCCI) December 10, 2022
बांग्लादेश दौरे पर आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन को प्लेइंग-11 का टिकट मिला था और उन्होंने इतिहास रचते हुए 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया। किशन ने सिर्फ 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
ईशान को टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। अभी तक यब खिलाड़ी भारत के लिए 10 एकदिवसीय मैचों में 53 की औसत से कुल 477 रन बना चुका है। 21 T20I मुकाबलों में भी उनके नाम पर 129.16 के स्ट्राइक रेट से 589 रन दर्ज है।
ये भी पढ़ें- 'इसका मजा ही अलग है...' ईशान किशन के दोहरे शतक पर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन