साउथ अफ्रीका में जारी SA20 लीग में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने इतिहास रच दिया है। सोमवार को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में 3 विकेट लेकर उन्होंने अपने टी20 करियर 500 विकेट पूरे किए। फटाफट क्रिकेट में यह खास मुकाम हासिल करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद के अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में 500+ विकेट चटकाए हैं, अब अफगानी स्पिनर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है।
ये भी पढ़ें- ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक
There it is! 🎉
An incredible achievement by an exceptional player 🤩
Congratulations on this first 500, Skip - we can't wait to watch the next 500! 💙#MICapeTown #OneFamily pic.twitter.com/yP5aySyWOU
— MI Cape Town (@MICapeTown) January 23, 2023
24 साल में 500 विकेट
महज 24 साल की उम्र में राशिद खान ने टी20 फॉर्मेट में 500 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया। उन्होंने अफ्रीकी खिलाड़ी क्लाइड फोर्टुइन को बोल्ड कर यह उपलब्धि हासिल की। मुकाबले में MI केपटाउन के कप्तान ने 4 ओवर में केवल 16 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले।
हालांकि 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम 130 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और टीम को 52 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। SA 20 लीग में राशिद अभी तक 7 मैचों में 23.38 की औसत से कुल 8 विकेट ले चुके हैं।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- 614 - ड्वेन ब्रावो (556 मैच)
- 500* - राशिद खान (371 मैच)
- 474 - सुनील नरेन (435 मैच)
- 466 - इमरान ताहिर (373 मैच)
- 436 - शाकिब अल हसन (389 मैच)
- 401 - वहाब रियाज (335 मैच)
3/16 (4) 🤩
A Captain's performance! 💙#MICTvPC #MICapeTown #OneFamily pic.twitter.com/8AmNCycKJ4
— MI Cape Town (@MICapeTown) January 23, 2023
राशिद का करियर
24 वर्षीय राशिद खान ने अपना पहला टी20 मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अभी तक वह 371 मुकाबलों में 18.18 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 500 विकेट ले चुके हैं। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 6/17 का है। राशिद ने 4 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं।
राशिद दुनिया की हर एक बड़ी टी20 लीग में खेलते हैं। आईपीएल में भी वह हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान है। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 3 दिन तक रहा 'High Fever'... फिर मैदान पर उतरते ही मचाया धमाल, चौके-छक्कों से बना दिए 50 रन