ढाका टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ा कमाल कर दिया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के छठवें खिलाड़ी बन गए हैं। स्टार ऑफ स्पिनर ने ये उपलब्धि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में हासिल की।
अश्विन ने अपनी पारी का 11वां रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने ये रिकॉर्ड अपने 88वें टेस्ट की 125वीं पारी में हासिल किया। गेंद से भी रवि अश्विन के नाम पर 447 विकेट लेने का कीर्तिमान दर्ज है।
कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय
अश्विन से पहले पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव इकलौते ऐसे भारतीय थे, जिन्होंने टेस्ट में 3000+ और 400+ टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। अब रविचंद्रन अश्विन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है। साल 2011 में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले अश्विन के लिए ये वाकई में बड़ी उपलब्धि है।
टेस्ट में 3000+ रन और 400+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी:
- सर रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड): 3124 रन और 431 विकेट
- कपिल देव (भारत): 5248 रन और 434 विकेट
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया): 3154 रन और 708 विकेट
- शॉन पोलक (साउथ अफ्रीका): 3781 रन और 421 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): 3008 रन और 427 विकेट
- आर अश्विन (भारत): 3001 रन और 447 विकेट*
ये भी पढ़ें- लगातार 3 शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक्स पर हुई पैसों की बारिश, 13.25 करोड़ में SRH ने खरीदा
पहले टेस्ट में लगाई थी फिफ्टी
बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी अश्विन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। अश्विन ने पहली पारी में 113 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए थे। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अश्विन ने बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दिया हो। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। 4 शतक उन्होंने वेस्टइंडीज और एक इंग्लैंड के खिलाफ ठोका है।
ढाका टेस्ट की पहली पारी में स्टार खिलाड़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अश्विन की फॉर्म भारत के लिए अच्छा संकेत है।
ये भी पढ़ें- सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए निकोलस पूरन, लखनऊ ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा