IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं

आईपीएल में दुनियाभर के स्टार बल्लेबाज खेलते हैं, इसलिए गेंदबाजों के लिए इस लीग में गलती की गुंजाइश काफी कम रह जाती है। जो गेंदबाज इस लोकप्रिय टी-20 लीग में गलतियां करते हैं, उनका आईपीएल करियर खत्म होने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं

आईपीएल में दुनियाभर के स्टार बल्लेबाज खेलते हैं, इसलिए गेंदबाजों के लिए इस लीग में गलती की गुंजाइश काफी कम रह जाती है। जो गेंदबाज इस लोकप्रिय टी-20 लीग में गलतियां करते हैं, उनका आईपीएल करियर खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

हालांकि इस लीग के इतिहास में कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित किया है। इन चुनिंदा बेहतरीन गेंदबाजों ने बहुत जल्दी आईपीएल में 50 विकेट हासिल करने की उपलब्धि भी हासिल की है। आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन 5 गेंदबाजों का ही नाम बताएंगे, जिनके नाम पर सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। 

हैरानी वाली बात ये है कि टॉप 5 में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है...

ये भी पढ़ें- कोहली से लेकर गेल तक ये 5 खिलाड़ी IPL में हो चुके हैं 99 के स्कोर पर आउट

publive-image

5. मिचेल मैक्लेनेघन (Mitchell McClenaghan)- 36 मैच

मिचेल मैक्लेनेघन आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक रहे। इस लोकप्रिय टी-20 लीग में वह 2015 से 2019 तक सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले। आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में मैक्लेनेघन का नाम इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर आता है।

बाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज ने केवल 36 मैचों में ये रिकॉर्ड बना डाला था। मिचेल ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 56 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25.39 की गेंदबाजी औसत से कुल 71 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.49 की रही। मैक्लेनेघन नई गेंद को बेहतरीन तरीके से स्विंग कराते थे, जिसके चलते उन्हें शुरुआत में खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट मिलते थे।

2015 और 2017 में टीम को चैंपियन बनाने में भी इन्होंने बड़ा रोल प्ले किया था। 2015 में मिचेल ने 12 मैचों में 18 और 2017 के सीजन में 14 मुकाबलों में 19 विकेट अपने नाम किए थे। 2019 में जब टीम ने खिताब जीता था, तब भी वह स्क्वॉड का हिस्सा थे और 5 मैचों में 3 विकेट झटके थे।

publive-image

4. इमरान ताहिर (Imran Tahir)- 35 मैच

आईपीएल में सबसे जल्दी 50 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों में चौथे स्थान पर इमरान ताहिर का नाम शामिल है। पाकिस्तान में जन्मे लेग स्पिनर ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राइजिंग पुणे सुपरजायंट और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपनी सेवाएं दी हैं। 

ताहिर ने केवल 35 मैचों में अपने शुरुआती 50 विकेट पूरे कर लिए थे। ओवरऑल उन्होंने इस टूर्नामेंट में 59 मैच खेले और 20.77 की शानदार औसत से 82 विकेट चटकाए। IPL में इमरान ने अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था। इसके बाद 2022 और 2023 के ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे।

याद दिला दें कि, 2019 के आईपीएल में इमरान ताहिर पर्पल कैप जीतने में सफल रहे थे। चेन्नई की ओर से खेलते हुए दिग्गज स्पिनर ने 17 मैचों में 26 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें- ईशान और गिल के बाद अब ये 5 खिलाड़ी भी वनडे में जल्द लगा सकते हैं दोहरा शतक, तीसरा नाम कर देगा हैरान

publive-image

3. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)- 33 मैच  

इस लिस्ट में तीसरा नाम पूर्व श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा का आता है। मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक रहे। आज भी वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के बाद दूसरे गेंदबाज हैं। महान खिलाड़ी ने अपनी आग उगलती यॉर्कर गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

इनके पास विकेट लेने की बेहतरीन कला थी, जिसके चलते यह आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं। मलिंगा ने आईपीएल में 50 विकेट लेने का कारनामा मात्र 33 मैचों में ही कर लिया था। 2009 से 2019 तक वह सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले। 

कुल 122 आईपीएल मैचों में लसिथ ने 170 विकेट हासिल किए। इस दौरान इनका इकोनॉमी रेट मात्र 7.14 की रही। मौजूदा समय में वह बतौर गेंदबाजी सलाहकार राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं। 

publive-image

2. सुनील नारायण (Sunil Narine)-32 मैच  

सुनील नारायण ने अपना पहला सीजन आईपीएल 2012 में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए खेला था। वह अपने पहले सीजन से ही इस लीग में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उनकी मिस्ट्री गेंदों का का जवाब किसी भी बल्लेबाज के पास नहीं होता है। अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते ही यह खिलाड़ी आईपीएल 2012 और 2018 में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीत चुका है। 

आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में उनका नाम दूसरे नंबर पर आता है। सुनील ने केवल 32 मैचों में अपने शुरुआती 50 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था। सुनील नारायण के आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक 139 मैचों में 24.52 की शानदार गेंदबाजी औसत से कुल 147 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान इनकी इकोनॉमी रेट मात्र 6.67 की रही।

publive-image

1. कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)-27 मैच 

आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कब्जा है। रबाडा ने अपने शुरुआती 50 विकेट लेने के लिए मात्र 27 मैच ही खेले थे। अपनी शानदार तेज गेंदबाजी के चलते यह खिलाड़ी आईपीएल 2020 में पर्पल कैप का विजेता भी रह चुका है।

साल 2017 से लेकर 2021 तक ये पेसर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था। हालांकि आईपीएल 2022 की नीलामी में इस तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। कगिसो रबाडा ने आईपीएल में अब तक कुल 53 मैच खेले हुए हैं, जिसमें उन्होंने 20.58 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से कुल 80 विकेट हासिल किए हुए हैं। इस दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज की इकोनॉमी रेट 8.23 की रही है।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: कोहली को 7 बार आउट करने वाले तेज गेंदबाज को नहीं मिला कोई खरीदार, आईपीएल में चटकाए 114 विकेट

Latest Stories