कौन है इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 18 साल के रेहान अहमद

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। ये मैच अब पाकिस्तान के लिए अपनी साख बचाने का आखिरी मौका होगा। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी। वो इस मैच को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने को देखेगा। 

author-image
By puneet sharma
कौन है इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 18 साल के रेहान अहमद
New Update

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। ये मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। सीरीज के पहले दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। ये मैच अब पाकिस्तान के लिए अपनी साख बचाने का आखिरी मौका होगा। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी। वो इस मैच को जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करने को देखेगा। 

इंग्लैंड के कई खिलाड़ी सीरीज शुरू होने से पहले ही एक अंजान वाइरस की चपेट में आकर बाहर हो गए थे। लेकिन इंग्लैंड ने फिर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए, पाकिस्तान को दोनों ही मैचों में धूल चटा दी थी। इस सीरीज में कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के अनफ़िट हो जाने के कारण, इंग्लैंड की ओर से कई खिलाड़ियों को इस दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है, वो है युवा रेहान अहमद का नाम। 

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, 'मैं शुरुआत में थोड़ा नर्वस था, लेकिन ..

कौन है युवा रेहान अहमद, जो सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे 

publive-image

18 वर्षीय रेहान अहमद इंग्लैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। जिनका नाम इंग्लैंड ने कल से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रेहान 18 साल 126 दिन की उम्र में तीसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। रेहान पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश खिलाड़ी हैं। जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। 

घरेलू क्रिकेट में लीस्टरशायर की ओर से खेलने वाले रेहान ने अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन उन्हें एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर माना जाता है। 17 दिसंबर को मैदान पर उतरते ही रेहान ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर देंगे। क्लोज ने 1949 में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तब वह 18 साल और 149 दिन के थे।

रेहान के पदार्पण पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बोलते हुए कहा कि ‘‘ रेहान के लिए यह समय उत्साहजनक है। जब हमने उसे बताया कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहा है तो वह बेहद उत्साहित था।’’ 

रेहान अहमद ने अपने प्रथम श्रेणी के करियर में अभी तक मात्र 3 मैच ही खेले हैं, इसमें उन्होंने 195 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट भी लिए हैं। वही लिस्ट A के 7 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लेने के अलावा 89 रन भी बनाए हैं।  

#Test Cricket #ben stokes #England Cricket Team #England Cricket #Pakistan vs England #England vs Pakistan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe