टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का आज सुबह रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। पंत के साथ हुआ हादसा इतना भयंकर था कि उनकी मर्सिडीज कार धूं-धूं कर जलने लगी। सड़क हादसे में ऋषभ बाल-बाल बच गए। इस एक्सीडेंट का CCTV फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रफ्तार से आती हुई पंत की कार, डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड जा गिरी और कार में आग लग गई।
इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले ऋषभ पंत की मदद सुशील कुमार नाम के बस ड्राइवर ने की। सुशील ने ही पंत को संभाला और उन्हें अस्पताल तक लेकर गए। सुशील कुमार के मुताबिक ऋषभ खून से लथपथ सड़क के किनारे पड़े थे। आज तक को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा-
''मैं हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर हूं। मैं हरिद्वार से आ रहा था। जैसे ही हम नारसन के पास पहुंचे 200 मीटर पहले, मैंने देखा दिल्ली की तरफ से कार आई और करीब 60-70 की स्पीड में डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के बाद कार हरिद्वार वाली लाइन पर आ गई। मैंने देखा कि अब बस भी टकरा जाएगी। हम किसी को बचा ही नहीं सकेंगे, क्योंकि मेरे पास 50 मीटर का ही फासला था। मैंने तुरंत सर्विस लाइन से हटाकर गाड़ी फर्स्ट लाइन में डाल दी। वो गाड़ी सेंकड लाइन में निकल गई। मेरी गाड़ी 50-60 की स्पीड में थी। मैंने तुरंत ब्रेक लगाया और खिड़की साइड से कूदकर गया।''
बस ड्राइवर सुशील ने आगे बताया कि, ''मैंने देखा उस आदमी (ऋषभ पंत) को, वो जमीन पर पड़ा था। मुझे लगा वो बचेगा ही नहीं। कार में चिंगारियां निकल रही थीं। उसके पास ही वो पड़ा था। हमने उसे उठाया और कार से दूर किया। मैंने उससे पूछा- कोई और है कार के अंदर। वो बोला मैं अकेला ही था। फिर उसी ने बताया कि मैं 'ऋषभ पंत' हूं। मैं क्रिकेट के बारे में इतना जानता नहीं। उसे साइड में खड़ा किया। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, तो हमने अपनी चादर में उसे लपेट दिया।''
Get well soon brother #rishabhpant ❤️our prayers 🤲 are with you ❤️
India 🇮🇳 is waiting for your strong comeback! pic.twitter.com/EgWuKMX9aL— Sabbir Ahmed Sunny (CYSS) (@JBadarpur) December 30, 2022
मैं 'ऋषभ पंत' हूं
आगे अपनी बात को जारी रखते हुए सुशील कुमार ने कहा, ''उन्होंने हमें बताया था कि मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं। उसने कहा कि उसके पैसे भी गिर गए हैं, फिर हमने आसपास पड़े उसके करीब 8 हजार रुपये जमा किए और उन्हें दिए। इसके तुरंत बाद मेरे कंडक्टर ने एंबुलेंस को फोन किया। मैंने पुलिस और नेशनल हाइवे को फोन लगाया। 15-20 मिनट के बाद एम्बुलेंस आ गई, फिर उन्हें बैठाकर अस्पताल भेज दिया।''
''पंत खून से लथपथ था और लंगड़ाकर चल रहा था। हमने वीडियो नहीं बनाया, क्योंकि उसकी जान बचाना ज्यादा जरूरी था।''
BCCI ने बताया कहां लगी चोट
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई ने इस हादसे को लेकर रिलीज जारी कर दी गई है। बोर्ड ने बताया कि, ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घिसाब के चलते चोट लगी है। ऋषभ की हालत स्थिर बनी हुई है, और उन्हें अब मैक्स अस्पताल, देहरादून में भेज दिया गया है, जहां उनकी चोटों की सीमा का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए MRI स्कैन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआं मांग रही क्रिकेट बिरादरी, पाकिस्तान से भी आए ट्वीट
ये भी पढ़ें- मां को सरप्राइज देने खुद कार चलाकर घर जा रहे थे ऋषभ पंत, हुआ भयानक हादसा, अस्पताल में भर्ती