ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद शर्मसार हुई मानवता, मदद के बजाय बैग से पैसे लेकर भागे लोग

जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार की सुबह उस समय एक्सीडेंट हो गया, जब वो दिल्ली से अपने शहर रुड़की लौट रहे थे। कार चलाते समय उनकी झपकी लग गई, और उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए, और उनके काफी चोट आई है। उनके सिर पीठ और पैर में चोट लगी। पंत का इस समय देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज अभी जारी है। 

author-image
By puneet sharma
New Update
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद शर्मसार हुई मानवता, मदद के बजाय बैग से पैसे लेकर भागे लोग

जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार की सुबह उस समय एक्सीडेंट हो गया, जब वो दिल्ली से अपने शहर रुड़की लौट रहे थे। कार चलाते समय उनकी झपकी लग गई, और उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। इस दुर्घटना में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए, और उनके काफी चोट आई है। उनके सिर, पीठ और पैर में चोट लगी। पंत का इस समय देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज अभी जारी है। 

इस दुर्घटना में घायल होने के बाद पंत को पहले रुड़की में एडमिट किया गया, फिर उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है, और उनकी जांच जारी हैं। पंत की प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी। इस चोट से उबरने में उन्हें अभी समय लगेगा। 

ऋषभ का ये एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछल कर दूर जा गिरी। ऋषभ पंत विंडो स्क्रीन तोड़कर समय से बाहर आ गए, क्योंकि बाद में गाड़ी में आग लग गई, और गाड़ी धूँ-धूँ कर जलने लगी। घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने ऋषभ पंत की मदद की, एक रोडवेज बस ड्राइवर ने फोन करके पुलिस को बुलाया। जहां कुछ लोगों ने ऋषभ की मदद की, तो वहीं कुछ लोग ऐसे समय में अपनी गंदी करतूतों से बाज नहीं आए।   

publive-image

कुछ लोगों की शर्मनाक हरकत 

कुछ लोग जहां ऋषभ पंत की सहायता करते नजर आए तो वहीं कुछ लड़के घटना के समय पंत के पास मौजूद नोटों का भरा बैग लेकर भाग गए। बताया जा रहा है कि बैग में 4 लाख रुपये कैश मौजूद था। ये एक बहुत ही शर्मनाक घटना है। इस घटना से गिरते मानवीय मूल्यों का पता चलता है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। 

जब किसी इंसान को बचाने के बजाय लोगों ने पैसे लेकर भागना बेहतर समझा। ऐसे लोगों को इस हरकत पर शर्मिंदा होना चाहिए। ये समझना चाहिए की ऐसी स्थिति में किसी व्यक्ति कई जान भी जा सकती थी। लोगों को इस तरह की गलत मिसाल पेश करने से बचना चाहिए। उन्हें ये भी समझना होगा कि इंसान का मोल पैसे से कही ज्यादा होता है। 

ये भी पढ़ें- डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उड़ी पंत की कार, दूर जाकर गिरे ऋषभ; Video आया सामने

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की दुआं मांग रही क्रिकेट बिरादरी, पाकिस्तान से भी आए ट्वीट

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं पंत, MRI स्कैन सहित हो रहे हैं तमाम टेस्ट; खतरे से बाहर

Latest Stories