Rishabh Pant Accident: अस्पताल में इनसे मिलने के लिए बेताब थे ऋषभ पंत, इन्हीं ने बचाई थी सबसे पहले जान; तस्वीर हुई वायरल

एक्सीडेंट के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती ऋषभ पंत का इलाज इस समय जारी है। ऋषभ को इस दुर्घटना में काफी गंभीर चोटें आईं थी, वो इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे। माना जाता है कि पंत को मौत के मुंह से बचाने में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत का अहम योगदान रहा। बाद में इनको इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।  हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने इन दोनों के पानीपत लौटने पर उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर एक प्रशंसा पत्र और स्मृति चि

author-image
By puneet sharma
New Update
Rishabh Pant Accident: अस्पताल में इनसे मिलने के लिए बेताब थे ऋषभ पंत, इन्हीं ने बचाई थी सबसे पहले जान; तस्वीर हुई वायरल

एक्सीडेंट के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती ऋषभ पंत का इलाज इस समय जारी है। ऋषभ को इस दुर्घटना में काफी गंभीर चोटें आईं थी, वो इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे। माना जाता है कि पंत को मौत के मुंह से बचाने में हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत का अहम योगदान रहा। बाद में इनको इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। 

हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने इन दोनों के पानीपत लौटने पर उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर एक प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न देकर इस अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया। लेकिन उन दोनों के अलावा भी कोई और व्यक्ति भी थे, जिन्होंने इन दोनों से भी पहले घटना स्थल पर पहुंच कर ऋषभ की मदद की।  

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: वनडे सीरीज से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, जसप्रीत बुमराह की हुई टीम में सरप्राइज एंट्री

कौन थे ऋषभ पंत के पहले मददगार 

 

इस कार एक्सीडेंट के समय जो दो व्यक्ति सबसे पहले मदद करने घटना स्थल पर पहुंचे, वो थे मुजफ्फरनगर के बुच्चा बस्ती निवासी दो युवा रजत और निशु। चूंकि ऋषभ पंत इस घटना के बाद भी होश में थे, इसलिए उन्हें इन दोनों लोगों के बारे में याद था। अपने लिए देवदूत बनकर आए, इन दो युवाओं रजत और निशु से मिलने के लिए ऋषभ व्याकुल हो रहे थे।

इसलिए इस समय उनके साथ जुड़े हुए विधायक और पत्रकार उमेश कुमार से उन्होंने इन दोनों से मिलने की अपनी इच्छा व्यक्त की। बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिन से ऋषभ पंत लगातार विधायक और पत्रकार उमेश कुमार से इन युवाओं को ढूँढने के लिए कह रहे थे। ऋषभ ने बताया था कि हरियाणा रोडवेज वाले इन युवाओं के पहुंचने के बाद आए थे।

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: नए साल के पहले ही मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

ऋषभ पंत 30 दिसंबर को हुए थे दुर्घटना के शिकार 

publive-image

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह एक कार दुर्घटना में घायल हो गए। ये घटना उस समय घटी, जब वो दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इस घटना के वक्त वो गाड़ी खुद ड्राइव कर रहे थे। ड्राइव करते वक्त कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई, और उसमें आग लग गई। ये तो अच्छा हुआ कि ऋषभ समय रहते गाड़ी से बाहर आ गए, नहीं तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। 

इस घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और उनको पहले रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस दुर्घटना में उनके सिर और पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। इस एक्सीडेंट के कारण पंत के घुटने का लिंगामेंट टूट गया है। बीसीसीआई स्पष्ट कर चुकी है, कि उनकी ओर से पंत को सबसे अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। 

Latest Stories