संजू से 2 साल बाद डेब्यू करने वाले पंत ने खेले हैं उनसे चार गुना ज्यादा टी20I मैच, सैमसन का स्ट्राइक रेट बेहतर

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उनके प्रदर्शन के आधार पर भारतीय स्क्वॉड में जगह तो मिल जाती है, लेकिन वह प्लेइंग 11 से अछूते रह जाते हैं। ज्यादातर मुकाबलों में वह मैदान के बजाए डगआउट में ही नजर आते हैं।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
संजू से 2 साल बाद डेब्यू करने वाले पंत ने खेले हैं उनसे चार गुना ज्यादा टी20I मैच, सैमसन का स्ट्राइक रेट बेहतर

Sanju Samson, Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उनके प्रदर्शन के आधार पर भारतीय स्क्वॉड में जगह तो मिल जाती है, लेकिन वह प्लेइंग 11 से अछूते रह जाते हैं। ज्यादातर मुकाबलों में वह मैदान के बजाए डगआउट में ही नजर आते हैं। अकसर पंत को प्लेइंग 11 में तरजीह दी जाती है। भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है।

पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दूसरे मैच में संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। इस मैच में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम में खेले और उन्होंने ओपनिंग भी की। हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सोशल मीडिया पर संजू के फैंस में आक्रोश देखने को मिला।

publive-image

2015 में किया था डेब्यू

19 जुलाई 2015 को संजू ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में अपनी टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। संजू 7 साल से ज्यादा समय से भारत के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक 16 टी20I मुकाबले ही खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। टी20I में उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़ा है।

क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन है। संजू से बाद में डेब्यू करने वाले तीन विकेटकीपर बल्लेबाज अब उनसे ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। संजू से करीब 2 साल बाद डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत उनसे चार गुना ज्यादा टी20I मैच खेल चुके हैं। वहीं दोनों के स्ट्राइक रेट की तुलना करें तो संजू का रिकॉर्ड बेहतर है।

publive-image

ऋषभ पंत

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 65 टी20I मुकाबले खेले हैं। इस दौरान पंत ने 22.69 की औसत और 125.77 के स्ट्राइक रेट से 976 रन बनाए हैं। ऋषभ ने टी20I में अब तक 3 फिफ्टी जड़ी हैं। 

publive-image

ईशान किशन

किशन ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 20 टी20I मुकाबले खेले हैं। इस दौरान किशन ने 30.47 की औसत और 130.11 के स्ट्राइक रेट से 579 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20I में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। 

publive-image

केएल राहुल

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 72 टी20I मुकाबले खेले हैं। इस दौरान राहुल ने 37.75 की औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक 22 अर्धशतक और 2 शतक भी लगा चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli को पानी पर भी नजर आए MS Dhoni, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

Latest Stories