असम ने एक यादगार जीत के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। सोमवार को टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में असम का सामना जम्मू & कश्मीर से हुआ, जहां टीम ने सभी को चौंकाते हुए 351 रन का विशाल टारगेट 23 गेंद शेष रहते केवल 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
7 विकेट से मिली असम की इस जीत में युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने बेहद ही धमाकेदार पारी खेली। 21 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी ने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए केवल 116 गेंदों पर 174 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। टारगेट का पीछा करते हुए अपनी इस पारी के दौरान रियान ने 12 चौके और इतने ही छक्के भी जड़े।
उनके अलावा असम की ओर से रिशव दास ने भी 118 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए। बता दें कि मैच में J&K के लिए शुभम खजूरिया ने 84 गेंदों पर 120 और हेसन नजीर ने 113 गेंदों पर 124 रन बनाए थे।
इस टूर्नामेंट में तीसरा शतक
असम की जीत के सबसे बड़े हीरो रियान पराग का मौजूदा टूर्नामेंट में ये तीसरा शतक रहा। अभी तक खेले 8 मुकाबलों में युवा खिलाड़ी ने 76.71 की बेहतरीन औसत और 123 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 537 रन बनाए हैं। 3 शतक के अलावा वह एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 'धोनी ने मुझे सिखाया है कैसे...', ऋतुराज गायकवाड़ ने खोले CSK के ड्रेसिंग रूम के कई बड़े राज
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में रियान पराग का प्रदर्शन:
- 117(84) & 0/27(5) vs राजस्थान
- 14(19) & 0/39(10) vs झारखंड
- 32(59) & 2/6(3) vs मेघालय
- 128(93) & 2/15(5) vs सिक्किम
- 17(15) & 2/76(9) vs कर्नाटक
- 55*(50) & 0/32(5) vs विदर्भ
- 0(1) & 2/43(9) vs दिल्ली
- 174(116) & 1/60(10) vs जम्मू & कश्मीर
RR ने किया रिटेन
𝘈𝘴𝘴𝘢𝘮 𝘩𝘢𝘪, 𝘢𝘢𝘴𝘢𝘢𝘯 𝘯𝘢𝘩𝘪. 👏👏 pic.twitter.com/dIbFwk7AOk
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 28, 2022
रियान पराग की इस फॉर्म को देखकर यकीनन राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी खुश होगी, क्योंकि उन्होंने 21 वर्षीय खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए उसे आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है।
पराग ने 2019 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की और तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं। आंकड़ों की बात करें, तो रियान ने 47 मैचों में 124.88 की स्ट्राइक रेट 522 रन बनाए हैं और 70 के औसत से 4 विकेट हासिल किए हैं।
अन्य मैचों का रिजल्ट
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल में पंजाब ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराया। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक के सामने 236 का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 58 रन से मात दी। महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के ऐतिहासिक दोहरे शतक के बाद 330 रन बनाए। 331 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 272 पर ही ढेर हो गई।
चौथे क्वार्टर फाइनल में सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को 44 रन से धूल चटाई। तमिलनाडु के सामने 294 रन का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 249 पर सिमट गई। इस मैच में दिनश कार्तिक ने 15 गेंदों पर केवल 9 रन बनाए।
इनके बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला
A look at the fixtures of the semi-finals of the @mastercardindia #VijayHazareTrophy 2022 👌👌 pic.twitter.com/glPJEjUBYz
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम A में खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की टक्कर असम से होगी। ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम B में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल 30 नवंबर को होंगे।
टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार, 2 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- लड़खड़ाती टीम इंडिया की बैसाखी बन जाते थे Raina, गोल्डन डक से शुरू हुए करियर के बाद Mr. IPL ने रचे कई कीर्तिमान