'इसका मजा ही अलग है...' ईशान किशन के दोहरे शतक पर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन

बांग्लादेश के खिलाफ चट्टगांव में खेले गए तीसरे व आखिरी वनडे मैच में Ishan Kishan ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। ईशान की ताबड़तोड़ पारी की चारों ओर तारीफ हो रही है।

author-image
By Sonam Gupta
New Update
'इसका मजा ही अलग है...' ईशान किशन के दोहरे शतक पर सामने आया रोहित शर्मा का रिएक्शन

बांग्लादेश के खिलाफ चट्टगांव में खेले गए तीसरे व आखिरी वनडे मैच में Ishan Kishan ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। ईशान की ताबड़तोड़ पारी की चारों ओर तारीफ हो रही है। अब हिटमैन रोहित शर्मा ने भी Ishan Kishan की डबल सेंचुरी को लेकर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।

Ishan Kishan के लिए रोहित ने शेयर किया वीडियो

 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। वह विश्व के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 3 डबल सेंचुरी लगाई है। लेकिन अब Ishan Kishan के बल्ले से आए दोहरे शतक को देखकर रोहित भी काफी खुश हैं। हिटमैन ने ट्विटर हैंडिल पर इशान के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा- ये क्लब का मजा ही कुछ और है... रोहित के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- मजा ही आ गया...

ईशान ने रचा इतिहास

युवा सलामी बल्लेबाज Ishan Kishan ने बांग्लादेश के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। अपने इस दोहरे शतक में ईशान ने 23 चौके व 9 छक्के जड़े हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.73 का रहा। इसी के साथ Ishan Kishan वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 138 बॉल में डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा किया था। 

ये भी पढ़ें : VIDEO: LIVE मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा, कीपिंग के दौरान स्टार खिलाड़ी के सिर में लगी चोट; बाल-बाल बची आंख

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं 3 डबल सेंचुरी

वनडे क्रिकेट में एक या दो नहीं 3-3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी है। उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था, तब रोहित ने 158 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली थी। इसके बाद हिटमैन ने 2014 में अपने फेवरेट मैदान कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर चोट के बाद टीम में वापसी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक 173 गेंदों पर 264 रन जड़े थे। 2017 में मोहाली के मैदान पर भी शर्मा जी ने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ 153 गेंदों पर नाबाद 208 रन बनाए थे।

Latest Stories