रोहित शर्मा बोले नहीं छोडूंगा टी20 क्रिकेट, सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसे लिए मजे

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में हार्दिक पांडया के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। सीनियर खिलाड़ियों को पिछली टी 20 सीरीज की तरह मौका नहीं दिया गया। इसका कारण बीसीसीआई की टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मौका देने की नीति है।

author-image
By puneet sharma
New Update
रोहित शर्मा बोले नहीं छोडूंगा टी20 क्रिकेट, सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसे लिए मजे

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में हार्दिक पांडया के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। सीनियर खिलाड़ियों को पिछली टी 20 सीरीज की तरह मौका नहीं दिया गया। इसका कारण बीसीसीआई की टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मौका देने की नीति है।

इसलिए न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की तरह यहां भी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई। हालांकि वनडे सीरीज में इन सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हो गई है। लेकिन अब इन खिलाड़ियों के टी20 करियर पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। इस बारे में जब कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी।

रोहित शर्मा का बयान 

publive-image

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भाग लेने के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट से अपने संन्यास लेने को लेकर चल रही अफवाहों से पूरी तरह इंकार कर दिया है। उन्होंने अपने संन्यास को लेकर कहा कि "मेरा फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। मैं फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं आईपीएल के बाद इस बारे में शायद कुछ सोच सकता हूं। फिलहाल मैं टीम के लिए उपलब्ध रहूंगा।"

रोहित शर्मा के बयान पर रिएक्शन 
 

रोहित शर्मा के इस बयान के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। लोगों द्वारा दिए गए रिएक्शन इस तरह हैं।

 

Latest Stories