बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मिस करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में रोहित आखिरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
हिटमैन के अंगूठे में चोट लगी थी और इसी के चलते उन्हें चटगांव टेस्ट भी मिस करना पड़ा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा जल्द दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश रवाना होंगे।
जडेजा नहीं चाहते रोहित खेले
इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, जडेजा का ऐसा कहना है कि रोहित को दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश जाने से अच्छा घर बैठकर आराम करना चाहिए। सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर जडेजा ने कहा,
''तभी तो बोल रहा हूं रोहित को बोलो घर में बैठने के लिए (इसीलिए मेरा सुझाव है कि रोहित को घर पर रहना चाहिए)। जब किसी खिलाड़ी के हाथ में फ्रैक्चर हो जाता है और आप लगभग 10 दिनों तक बल्ला नहीं पकड़ सकते, अगर आप ठीक भी हो जाते हैं, तो आप वास्तव में अगले दिन टीम में शामिल नहीं हो सकते। इसमें 1 से 15 दिन और लगते हैं। और हमें अभी तक चोट की सीमा का भी पता नहीं है। इसलिए मैं यह सुझाव देता हूं। हम एक अस्थायी समाधान की तलाश कर रहे हैं और यह इसके लिए सबसे अच्छा समाधान है।''
रोहित अंदर तो कौन बाहर
एक बड़ा सवाल ये भी है कि अगर रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलते हैं, तो प्लेइंग-11 से केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी का पत्ता कटेगा। चटगांव टेस्ट में राहुल ने अपनी कप्तानी से तो सभी को खासा प्रभावित किया, लेकिन बल्ले से वो फिर फ्लॉप रहे। पहली पारी में 54 गेंदों पर 22 और दूसरी पारी में 62 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं गिल की बात करें तो उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा और दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। शुभमन ने 152 गेंदों पर 110 रन जड़े। अब यह देखना वाकई में दिलचस्प होगा कि रोहित के आने पर किस खिलाड़ी को बली का बकरा बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश को हराकर भारत ने WTC प्वॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, हुआ बड़ा फायदा
भारत 1-0 से आगे
बता दें कि चटगांव टेस्ट टीम इंडिया ने 188 रन से जीता। मेजबान टीम के सामने 513 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 324 रन ही बना सकी और ऑल-आउट हो गई। टेस्ट डेब्यू कर रहे जाकिर हसन (100) टॉप स्कोरर रहे। वहीं भारत की ओर से दूसरी पारी में अक्षर पटेल को 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें- कमबैक टेस्ट में कुलदीप यादव ने किया बड़ा कमाल, तोड़ा 22 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड