भारत की फील्डिंग देख गदगद हुए रोहित शर्मा, फिर बड़ी-बड़ी बातें करते आए नजर....

एडिलेट ओवल में भारत को मिली जीत में फील्डिंग ने अहम भूमिका निभाई है। मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी टीम की फील्डिंग को लेकर ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जो यकीनन आपका दिल जीत लेगी...

author-image
By Sonam Gupta
New Update
भारत की फील्डिंग देख गदगद हुए रोहित शर्मा, फिर बड़ी-बड़ी बातें करते आए नजर....

एडिलेट ओवल में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले को भारत ने 5 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की ओर एक और कदम बढ़ाया है। बारिश से प्रभावित इस मैच में मिली जीत से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हैं। जीत के बाद उन्होंने अपनी टीम की फील्डिंग पर भी खास प्रतिक्रिया दी है। 

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, हार्दिक-अर्शदीप ने चटकाए 2-2 विकेट

विराट और केएल की जमकर की तारीफ

publive-image

एडिलेट में केएल राहुल के बल्ले से 50(34) रनों की पारी निकली, तो वहीं विराट 64(44) रन पर नाबाद लौटे। इन दोनों खिलाड़ियों की अहम पारियों की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 185 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। रोहित ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रन मशीन और केएल की तारीफ करते हुए कहा, 

मेरी राय में विराट कोहली हमेशा से ऐसे ही थे, कुछ चंद पारियों की बात थी, जो उन्हें एशिया कप में मिल गईं। हमें उनपर कभी कोई डाउट नहीं था और जिस तरह से वह इस विश्व कप में बल्लेबाजी कर रहे हैं वह जबरदस्त हैं और वह वास्तव में हमारे लिए कर रहे हैं। केएल ने आज जिस तरह से खेला वह काफी अच्छा रहा। हम जानते हैं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है, अगर वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर सकता है, वह टीम को एक अलग कंडीशन में रखता है।

हमारी फील्डिंग थी शानदार

publive-image

अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में जिस तरह से टीम इंडिया ने फील्डिंग की थी, उसपर सवाल खड़े हो रहे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेट में भारत ने कमाल की फील्डिंग की, जिसने भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। अपनी टीम की फील्डिंग के बारे में हिटमैन ने कहा, 

हमारी फील्डिंग शानदार थी, हमने जो कैच लिए उनमें से कुछ देखने लायक थे। यह एक हाई प्रेशर वाला गेम है, उन कैच को लेने से हमारे खिलाड़ियों की क्षमता का पता चलता है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने फील्डिंग के बारे में कभी कोई संदेह नहीं था।

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों रोहित ने अर्शदीप को दिया सबसे मुश्किल ओवर? खुद मैच के बाद बताई वजह

Latest Stories