एक बार फिर लगा साउथ अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्पा, नीदरलैंड ने 13 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

एडिलेट ओवल में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। जहां, नीदरलैंड की टीम ने 13 रनों

author-image
By Sonam Gupta
New Update
एक बार फिर लगा साउथ अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्पा, नीदरलैंड ने 13 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

एडिलेट ओवल में नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। जहां, नीदरलैंड की टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट से विदाई ली है। वहीं टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली South Africa की टीम 159 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी, जिसके चलते अब टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। 

नीदरलैंड ने दिया 159 रनों का लक्ष्य

publive-image

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए सलामी जोड़ी ने 58 रनों की पार्टनरशिप की। इस जोडी को एडम मार्करम ने तोड़ा और माइबर्ग को 37(30) के स्कोर पर आउट किया। फिर मैक्स ओ डाउड 29(31), टॉप कूपर 35(19), बास डी लीडे 1 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में कॉलिन एकरमेन 41(26) और कप्तान एडवर्ड 12(7) रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे। इस तरह नीदरलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुसरान पर 158 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया।

ये भी पढ़ें: T20 WC के बीच श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में गिरफ्तार

145 रन ही बना सकी South Africa

publive-image

नीदललैंड के दिए 159 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी South Africa की टीम बल्ले से कुछ खास नहीं कर सकी। क्विंटन डी कॉक 12(13), टेम्बा बावुमा 20(20), रिली रोसो 25(19), एडेन मार्करम 17(13), डेविड मिलर 17(17), हेनरिक क्लीसन 21(18), व्यन पार्नेल 0(2), केशव महाराज 13(12) पर आउट हुए। आखिर में कगीसो रबाडा 9(8) और 4(1) पर नाबाद पवेलियन लौटे। लेकिन अपनी टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। अफ्रीकी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन तक ही पहुंच सकी और 13 रनों से मैच हार गई। इस हार के साथ ही टीम सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है। 

बता दें, South Africa के बाहर होने से पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास अगले राउंड में पहुंचने का मौका बन गया है। पाकिस्तान vs बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में विजेता टीम टॉप-4 में पहुंचेगी। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर गई है। 

Latest Stories