टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम में और कप्तानी में परिवर्तन की मांग उठ रही है। काफी सारे खेल विशेषज्ञ अपने-अपने सुझाव दे रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा भी रणनीति में परिवर्तन के संकेत दिए जा चुके हैं। अब इन पर अमल भी शुरू कर दिया गया है। चयन समिति को पहले ही बर्खास्त कर दिया गया है। अब रोहित की टी20 से कप्तानी जाने की अटकलें भी चल रही हैं। इसकी एक वजह उनकी खराब फॉर्म भी है।
नए कप्तान के लिए हार्दिक पाण्ड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है। चर्चा केएल राहुल और ऋषभ पंत के नाम की भी है, लेकिन उनकी वर्तमान फॉर्म उनकी राह में रोड़ा अटक रही है। इसकी वजह से वो हार्दिक पाण्ड्या से पीछे हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट्ट ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।
यह भी पढ़ें : किसके सर सजेगा टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का ताज, ये हैं 5 बड़े दावेदार
सलमान ने हार्दिक पाण्ड्या के कप्तान बनने की अटकलों को किया खारिज
पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने पाण्ड्या के कप्तान बनने की अटकलों को बकवास बताया है। उन्होंने इसे एक अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया। सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये राय दी। पूर्व पाकिस्तानी ओपनर बट्ट ने विवादास्पद बोल बोलते हुए कहा कि "पता नहीं, न जाने कौन पाण्ड्या को कप्तान बनाने के सपने देख रहा है। मुझे नहीं पता कौन लोग उन्हें कप्तान के रूप में देख रहे हैं? उनके पास टैलेंट है और वो आईपीएल में सफल भी रहे हैं।"
आगे दिग्गज बल्लेबाज सलमान ने कहा कि "लेकिन रोहित शर्मा भी आईपीएल में 5-6 बार ट्रॉफी जिताने में सफल रह चुके हैं। ये बातें इसलिए हो रही हैं, क्योंकि रोहित फॉर्म में नहीं हैं। यदि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने कुछ रन बनाए होते, तो लोग इस तरह के बदलाव की बात ही नहीं कर रहे होते? अगर आईपीएल को आधार माने तो भी रोहित पाण्ड्या पर भारी पड़ते हैं। उनका रिकॉर्ड कहीं बेहतर है।"
यह भी पढ़ें : विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 4 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को CSK ने नहीं किया रिटेन, मिनी ऑक्शन से पहले हुई बड़ी चूक
विश्व कप जिताने में रोहित के नाकाम रहने के कारण उन्हें हटाने की संभावनाओं पर बट्ट ने कहा कि "अगर ये आधार है, तो खिताब जिताने में सिर्फ एक कप्तान ही सफल रहा है। बाकी 11 कप्तान नाकाम रहे, फिर तो उन सभी को हटा देना चाहिए। हम एशिया के लोगों की आदत है कि जरा सा नाकाम होते ही हम कप्तान बदले की मांग करने लगते हैं, जो सरासर गलत है।'