टी-20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म हो चुका है, मगर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम के गेम पर अभी भी चर्चा कर रहे हैं। असल में सभी को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेगी। मगर ऐसा नहीं हुआ और भारत एक बार फिर खाली हाथ वापस लौटा। ऐसे में अब हिटमैन की कप्तानी कटघरे में आ पहुंची है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने Virat Kohli की कैप्टेंसी को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
Virat Kohli थे एक अच्छे कप्तान
साल 2021 Virat Kohli के लिए अच्छा नहीं था। पहले ही वह बल्ले से कुछ कमान नहीं दिखा रहे थे और वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्होंने T20I कप्तानी छोड़ दी थी, तभी बीसीसीआई ने विराट से वनडे की कप्तानी भी छीन ली थी। हर किसी को तब ऐसा लग रहा था कि Rohit Sharma का कप्तान बनना भारत के लिए बहुत अच्छा होगा और टीम इंडिया आगामी वर्ल्ड कप में ट्रॉफी उठाएगी। मगर, ये सपने धरे के धरे रह गए। अब अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट्ट ने Virat Kohli की कप्तानी को लेकर कहा,
कोहली को कप्तानी से हटाने का कोई सही कारण नहीं था। उन्हें कप्तानी से हटाने पर यही कहा गया था कि वे अब तक एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कितने कप्तानों ने आईसीसी की ट्रॉफी जीती है। कितने ही कप्तान अपना पूरा करियर बिना आईसीसी ट्रॉफी के निकाल देते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब भारतीय टीम ने आईसीसी की ट्रॉफी जीत ली है। कोहली एक अच्छे कप्तान थे।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: ये अफ्रीकी खिलाड़ी बनेगा SRH का अगला कप्तान, बल्ले से दिखा चुका है दम
विराट को फिर कप्तानी करते देखना चाहते हैं सलमान
जिस वक्त Virat Kohli को कप्तानी से हटाया गया था, उस वक्त बीसीसीआई द्वारा कई बयान भी सामने आए थे। जिससे ये तो साफ था कि विराट और बोर्ड के बीच तनातनी है। हालांकि अब सलमान बट्ट ने आगे कहा,
टीम की हार का एक कारण नहीं था। ऐसा भी नहीं है कि टीम में कोहली की कप्तानी में सुधार नहीं हुआ। टी20 मैच इतनी तेजी से चलता है कि सोचने का बहुत ज्यादा वक्त नहीं होता। इतने विश्व कप हो रहे हैं, साथ ही कोई न कोई लीग भी होती ही रहती है। ऐसे में आपके पास ऐसा खिलाड़ी है जो फिट है, लगातार खेल सकता है और कहीं भी जाने के लिए तैयार है, साथ ही टीम की कप्तानी भी कर सकतो है तो क्यों नहीं।