IPL 2023: कोहली को 7 बार आउट करने वाले तेज गेंदबाज को नहीं मिला कोई खरीदार, आईपीएल में चटकाए 114 विकेट

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनके ऊपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया। इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम लंबे समय से आईपीएल खेल रहे पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का भी रहा।

author-image
By Akhil Gupta
IPL 2023: कोहली को 7 बार आउट करने वाले तेज गेंदबाज को नहीं मिला कोई खरीदार, आईपीएल में चटकाए 114 विकेट
New Update

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, लेकिन कुछ नाम ऐसे भी रहे जिनके ऊपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया। इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम लंबे समय से आईपीएल खेल रहे पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का भी रहा। 

संदीप शर्मा को खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और दोनों राउंड में वह अनसोल्ड रहे। संदीप ने 50 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर कराया था। हालांकि उनके हाथ निराशा ही लगी। 

publive-image

कोहली को किया बहुत परेशान

मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे संदीप शर्मा आईपीएल हिस्ट्री में विराट कोहली को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज है। 29 वर्षीय पेसर ने कोहली को कुल 7 बार अपना शिकार बनाया, जो वाकई में किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। 

विराट के अलावा उन्होंने क्रिस गेल को (4), मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को (4) और एबी डिविलियर्स को 2 बार आउट किया। 

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में धोनी, जडेजा और स्टोक्स को साथ खेलते देखने के लिए एक्साइटेड फैंस, सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिएक्शंस

publive-image

2013 में किया था डेब्यू 

इस बार भले ही शर्मा को कोई खरीदार न मिला हो, लेकिन वह 2013 से 2022 तक इस टूर्नामेंट का अभिन्न हिस्सा रहे। इस दौरान उनको पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलने का मौका मिला। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 104 आईपीएल मैचों में 26.33 की औसत के साथ कुल 114 विकेट अपने नाम किए। 

उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 4/20 का रहा। PBKS के लिए संदीप ने 61 मुकाबलों में 73 और SRH के लिए 43 मुकाबलों में 41 विकेट झटके। 

publive-image

भारत के लिए भी खेले 

घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ के लिए खेलने वाले संदीप शर्मा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं। 2015 में उनको जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा बनाया गया था। 2 T20I मैचों में संदीप ने 1 विकेट हासिल किया। 

ओवर-ऑल 158 T20 मुकाबलों में अनुभवी पेसर ने 173 विकेट अपने नाम किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 48 मैचों में भी उनके नाम पर 175 विकेट दर्ज है। 

ये भी पढ़ें- ऑक्शन में SRH ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, तो KKR निकली सबसे कंजूस; नीलामी के बाद PBKS का पर्स सबसे मजबूत

#Virat Kohli #IPL #srh #pbks #Punjab Kings #IPL 2023 #Sunrisers Hyderabad #IPL Auction #IPL 2023 Auction
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe