संजू का चैंपियन गोलकीपर श्रीजेश से वादा, 'आगे मेरे खेल में और भी फायर नजर आएगी'

संजू सैमसन पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो इसलिए कि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें नज़रअंदाज किया जा रहा है। संजू को पिछले कुछ समय में जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है, उन्होंने निराश नहीं किया है। उन्होंने इस अवसरों का फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें फिर भी उपेक्षित कर टीम से बाहर कर दिया गया है।  अगर उन्हें टीम में रखा भी गया है, तो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। इससे ये खिलाड़ी थोड़ा निराश जरूर, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी है। संजू ने

author-image
By puneet sharma
संजू का चैंपियन गोलकीपर श्रीजेश से वादा, 'आगे मेरे खेल में और भी फायर नजर आएगी'
New Update

संजू सैमसन पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो इसलिए कि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें नज़रअंदाज किया जा रहा है। संजू को पिछले कुछ समय में जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है, उन्होंने निराश नहीं किया है। उन्होंने इस अवसरों का फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें फिर भी उपेक्षित कर टीम से बाहर कर दिया गया है। 

अगर उन्हें टीम में रखा भी गया है, तो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। इससे ये खिलाड़ी थोड़ा निराश जरूर, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी है। संजू ने अपनी ओर से प्रयास जारी रखने और अपनी बारी की प्रतीक्षा करने का निर्णय किया है। संजू का मानना है कि वो अपनी ओर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास जारी रखेंगे। 

publive-image

आम खेल प्रेमी से लेकर खेल विशेषज्ञ तक सभी उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए और अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए सभी सैमसन का समर्थन करके उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। ऐसा करने वालों में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर और पूर्व कप्तान श्रीजेश भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने संजू सैमसन से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। श्रीजेश ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर इस मुलाकात के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें : IND Vs BAN Test: BCCI ने पंत की जगह पुजारा को बनाया उपकप्तान, फैंस ने लगाई बोर्ड की क्लास

श्रीजेश ने मुलाकात कर बढ़ाया संजू का हौसला

 

दुनिया के सबसे अच्छे गोलकीपरों में से एक श्रीजेश उनके खेल के प्रशंसक हैं। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर वो भी नहीं चाहते कि संजू हौंसला हारें, इसलिए श्रीजेश ने संजू से मुलाकात करके उनका हौंसला बढ़ाया है। ये बात स्वयं श्रीजेश ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताई। श्रीजेश ने संजू सैमसन के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट भी की। 

उन्होंने संजू के बारे में अपनी राय रखते हुए इस इंस्टाग्राम पोस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को एक सच्चा फाइटर बताया। उनके बारे में हॉकी टीम के पूर्व कप्तान श्रीजेश ने लिखा है कि "संजू ने वादा किया है कि आगे उनके खेल में और भी आग नजर आएगी। मैंने जब भी उनसे मुलाकात की है, उन्हें हमेशा एक शानदार योद्धा पाया है।" 

ये भी पढ़ें : BAN Vs IND: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंजरी से परेशान टीम इंडिया, बीसीसीआई ने किए 3 बड़े बदलाव

ऐसा रहा है विकेटकीपर बल्लेबाज संजू का हालिया प्रदर्शन 

publive-image

2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 करियर की शुरुआत करने वाले इस विकेटकीपर को अभी तक ज्यादा खेलने के अवसर नहीं मिले हैं। हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 वनडे खेले थे, जिसमें उन्होंने 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

इससे पहले उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा बनने का अवसर मिला था। उस वनडे सीरीज की तीनों ही पारियों में वो नॉट आउट रहे थे। उन्होंने अविजित रहते हुए 2 रन, 30 रन और 86 रन की पारियां खेलीं थीं। लेकिन फिर भी उन्हें बांग्लादेश दौरे पर नहीं चुना गया, और नजरअंदाज कर दिया गया। 

#INDIA CRICKET TEAM #t20cricket #odi cricket #sanju samson #team india
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe