IND vs SA मैच के बीच संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, 155 के स्ट्राइक रेट से खेली आतिशी पारी

रविवार को पर्थ के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था और इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक ऐसी पारी खेली, जिसका हर कोई फैन हो गया।

author-image
By Akhil Gupta
IND vs SA मैच के बीच संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, 155 के स्ट्राइक रेट से खेली आतिशी पारी
New Update

रविवार को पर्थ के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था और इसी बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक ऐसी पारी खेली, जिसका हर कोई फैन हो गया। 

दरअसल, 30 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर केरल और सौराष्ट्र के बीच सैयद मुश्ताक अली का प्री क्वार्टर फाइनल खेला गया। इस मैच में केरल की कप्तानी कर रहे सैमसन ने कमाल की पारी खेली। 

ये भी पढ़ें- मैच PC के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने रोनाल्डो स्टाइल में हटाई थम्स-अप की बोतल, Video वायरल

टीम को नहीं दिला सके जीत

publive-image

मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 183-6 का स्कोर बनाया। शेल्डन जैक्सन ने 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर आउट हुए। केरल की ओर से केएल आसिफ को 3 विकेट मिले।

184 रन का पीछा करते हुए केरल की टीम 174-4 का स्कोर ही बना सकी और 9 रन से मैच हार गई। संजू सैमसन ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 59 रन बनाए। 155.26 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उनके बल्ले से 8 चौके निकले। 

बढ़िया लय में हैं संजू

publive-image

संजू के अलावा सचिन बेबी ने भी 64 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और सौराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।

संजू सैमसन भले ही केरल को जीत ना दिला सके हो, लेकिन टूर्नामेंट में वह बढ़िया लय में नजर आए। टूर्नामेंट में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ भी उन्होंने 56 गेंदों पर 61 रन की अच्छी पारी खेली थी। 

ये भी पढ़ें- अनजान शख्स ने विराट के कमरे का बना लिया वीडियो, फिर Kohli ने पोस्ट कर दिखाया गुस्सा

इस साल छोड़ी छाप 

publive-image

भारत के लिए इस साल वनडे और टी-20 क्रिकेट में संजू सैमसन ने कमाल का खेल दिखाया है। 2022 में खेले 6 T20I मैचों में संजू ने 45 की औसत और 158.41 के शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला। 

50 ओवर फॉर्मेट की बात करें, तो 2022 में खेले 9 मुकाबलों में 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 82.67 की धमाकेदार औसत के साथ कुल 248 रन बनाए हैं। 8 पारियों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले। 

न्यूजीलैंड दौरे का मिलेगा टिकट 

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में भले ही सैमसन अपनी जगह पक्की ना कर सके हो, लेकिन आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया के लिए मिले मौकों पर उनका बल्ला खूब बोला है। 

वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में भारत को न्यूजीलैंड दौरे जाना है, जहां संजू के चयन की पूरी उम्मीद है। कीवी दौरे पर भारतीय टीम 18 से 30 नवंबर के बीच 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 

#sanju samson #t20 world cup #team india #टी-20-विश्व-कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe