ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के साथ ही बाहर गई। इसके बाद से ही Senior Players को टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि अब जल्द ही Senior Players की T20I टीम से छुट्टी हो सकती है और वह वनडे और टेस्ट में फोकस करते नजर आएंगे।
सीनियर प्लेयर्स की होगी छुट्टी
साल 2023 में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। यकीनन भारतीय खेमा इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहेगा, क्योंकि घरेलू सरजमीं के एडवांटेज के साथ टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को दूर करना चाहेगी। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि टीम में मौजूद सीनियर प्लेयर्स को वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। पीटीआई की रिपोर्ट्स की मानें,
''2023 में सीनियर खिलाड़ियों को वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा गया है, क्योंकि 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाने वाला है और 2023 में ही टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा।''
बता दें, अभी भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। वैसे तो किसी सीनियर प्लेयर का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के नाम इसमें शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘क्रिकेटर है या कुली..?', धनश्री के सामने शिखर धवन ने उड़ाया युजवेंद्र चहल का मजाक - VIDEO
क्यों उठाया जा रहा है ये कदम
हाल ही में संपन्न हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के Senior Players के खेलने का तरीका गलत ठहराया गया। चूंकि, उनमें तेजी से रन बनाने वाला इंटेंट नजर नहीं आया। इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलने के चलते खिलाड़ियों को फिटनेस संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। ऐसे में अब बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को T20I टीम में मौका देकर आक्रामक अंदाज में खेलने को प्रेरित कर सकती है।
याद हो, एमएस धोनी ने भी आईसीसी ट्रॉफीज जीतने के लिए ऐसे बड़े फैसले लिए थे और Senior Players को बेंच पर बैठाया था। अब यदि भारत को T20 क्रिकेट में अपनी धाक जमानी है, तो एक बार फिर भारतीय खेमे में ऐसा होता दिख सकता है। इतना ही नहीं खबरों की मानें, तो हार्दिक पांड्या ही अब टी-20 टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे, क्योंकि बोर्ड उन्हें फ्यूचर कैप्टन के रूप में देख रहा है।