'पहले मुझे भी कोई नहीं जानता था, नए खिलाड़ी को मौका तो दो', शादाब के ट्वीट ने जीता फैन्स का दिल

न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, और इसके लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा हो गई है। पाकिस्तान की टीम में कई परिवर्तन किए गए हैं। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है, जबकि कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है।  जिन बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है, उनमें ऑलराउंडर शादाब खान का भी नाम शामिल है। शादाब खान का प्रदर्शन पिछले काफी समय से अच्छा रहा है। पाकिस्तान की कई महत्वपूर्ण जीतो

author-image
By puneet sharma
'पहले मुझे भी कोई नहीं जानता था, नए खिलाड़ी को मौका तो दो', शादाब के ट्वीट ने जीता फैन्स का दिल
New Update

न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच इस समय टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, और इसके लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा हो गई है। पाकिस्तान की टीम में कई परिवर्तन किए गए हैं। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है, जबकि कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। 

जिन बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है, उनमें ऑलराउंडर शादाब खान का भी नाम शामिल है। शादाब खान का प्रदर्शन पिछले काफी समय से अच्छा रहा है। पाकिस्तान की कई महत्वपूर्ण जीतों में उनका अहम योगदान भी रहा है। इसलिए उनके चयन न होने से उनके फैंस निराश और गुस्से में हैं। ऐसे ही एक निराश फैन ने ट्वीट किया। जिस पर शादाब खान ने भी रिप्लाई किया, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: टीम इंडिया को भारी पड़ीं नो बॉल, अब सीरीज जीतने के लिए बनाने होंगे 207 रन

publive-image

प्रशंसक का नाराजगी में ट्वीट 

 

उनके एक प्रशंसक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में उनके चयन न होने के बाद गुस्से और नाराजगी में एक ट्वीट किया। उनके एक बहुत बड़े प्रशंसक को इस बात की निराशा थी, कि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उन्हें वनडे सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 'मैं वनडे सीरीज नहीं देखने वाला, क्योंकि आप इस सीरीज में नहीं हैं।'

ये भी पढ़ें : पाक गेंदबाज की BBL में कुटाई, 17.40 की इकोनॉमी से लुटाए रन; 229 रन बनाने के बाद भी हार गई वेड की टीम

शादाब का फैन को रिप्लाई

 

अपने फैन के ट्वीट को देखकर शादाब ने उन्हें रिप्लाई किया, और ऐसी बात कही कि सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने रिप्लाई में ट्वीट करते हुए लिखा कि 'एक समय था जब मुझे भी कोई जानता था। एक बार अपने नए प्लेयर्स को चांस देकर देखे, सब में टैलेंट है, जो इस लेबल तक पहुंचे है। अपनी टीम को हमेशा सपोर्ट करें।'

उनका आशय था कि शुरुआत में हर खिलाड़ी नया ही होता है, मौका मिलने पर प्रदर्शन करने के बाद ही वो बड़ा खिलाड़ी बनता है। और जब तक मौका नहीं मिलेगा, खिलाड़ी की प्रतिभा का पता कैसे चलेगा? साथ ही वो यह भी बताना चाह रहे थे कि अगर चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों को मौका दिया है, तो उनके अंदर की प्रतिभा को देखकर ही मौका दिया होगा। 
 

#odi cricket #Pakistan Cricket #PAKISTAN #New Zealand #Pakistan vs New Zealand #shadab khan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe