पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में इंग्लैंड के हाथों 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस करारी हार के बाद से ही चारों ओर बाबर आजम (Babar Azam)की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। ट्रोलर्स ने तो उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन अब तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपने कैप्टन के सपोर्ट में उतर आए हैं।
Babar Azam के सपोर्ट में उतरे शाहीन अफरीदी
चारों ओर अपने कप्तान Babar Azam की हो रही आलोचना के बीच शाहीन शाह अफरीदी उनका सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। अफरीदी फिलहाल इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने कप्तान को सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है। जिसके माध्यम से वह Babar Azam को सपोर्ट करने की मांग कर रहे हैं। अफरीदी ने लिखा-
बाबर आजम हमारी पाकिस्तान टीम की शान, जान और पहचान है। वो हमारा कप्तान है और रहेगा और कुछ सोचना भी मना है। प्लीज इस टीम को सपोर्ट करें। यही टीम हमें जिताएगी भी, कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : क्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे डेविड वॉर्नर! उनके मैनेजर के एक बयान ने दिए कई सवालों के जवाब
लगातार 4 टेस्ट हार चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मेजबान टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यकीनन ये पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए शर्मनाक सीरीज रही। इससे पहले जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान दौरे पर आई थी, तब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसके शुरूआती दो टेस्ट ड्रॉ हुए थे और आखिरी मैच में पाकिस्तान को 115 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ Babar Azam की टीम घरेलू सरजमीं पर लगातार 4 मैच हार चुकी है।
जानकारी के लिए बता दें, अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। 26 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसमें यकीनन Babar Azam जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।