FIFA World Cup 2022, shahrukh khan: फीफा विश्वकप 2022 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। दो बार की विजेता अर्जेंटीना और गत चैंपियन फ्रांस के बीच रविवार को लुसैल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 तो दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0 से मात दी थी।
अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं, फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में दोनों टीमों की नजर ट्रॉफी उठाने पर होगी। इस बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बताया है कि वह फीफा विश्वकप के फाइनल में किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। फैन के एक सवाल के जवाब में किंग खान ने इस बात का खुलासा किया।
शाहरुख का रिप्लाई
एक फैन ने ट्विटर पर शाहरुख खान से पूछा कि आप कल होने वाले विश्वकप के फाइनल में किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। इस सवाल के जवाब में बॉलीवुड एक्टर ने कहा, दिल चाहता है कि मेसी लेकिन नहीं किलियन एमबाप्पे भी देखने लायक है।
टूर्नामेंट में अब तक अर्जेंटीन
अर्जेंटीना बनाम सऊदी अरब: 1-2 से हार
अर्जेंटीना बनाम मैक्सिको: 2-0 से जीत
अर्जेंटीना बनाम पोलैंड: 2-0 से जीत
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया (अंतिम-16): 2-1 से जीत
अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड (अंतिम-8): 4-3 से जीत (पेनल्टी शूटआउट में)
अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया (सेमीफाइनल): 3-0 से जीत
टूर्नामेंट में अब तक फ्रांस
फ्रांस बनाम ऑस्ट्रेलिया: 4-1 से जीत
फ्रांस बनाम डेनमार्क: 2-1 से जीत
फ्रांस बनाम ट्यूनेशिया: 0-1 से हार
फ्रांस बनाम पोलैंड (अंतिम-16): 3-1 से जीत
फ्रांस बनाम इंग्लैंड (अंतिम-8): 2-1 से जीत
फ्रांस बनाम मोरक्को (सेमीफाइनल): 2-0 से जीत