PAK vs BAN: क्या Not-Out थे शाकिब अल हसन? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल- VIDEO

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 6 नबंवर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में एक ऐसा पल भी आया, जब बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन उस समय गुस्से से आग बबूला हो गए, जब बांग्लादेशी पारी के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया। शाकिब के इस तरह अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताते हुए गुस्सा होने की क्या वजह थी, आइए जानते हैं। 

author-image
By puneet sharma
PAK vs BAN: क्या Not-Out थे शाकिब अल हसन? अंपायर के फैसले पर मचा बवाल- VIDEO
New Update

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 6 नबंवर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मैच में एक ऐसा पल भी आया, जब बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन उस समय गुस्से से आग बबूला हो गए, जब बांग्लादेशी पारी के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया। शाकिब के इस तरह अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताते हुए गुस्सा होने की क्या वजह थी, आइए जानते हैं। 

ये भी पढ़े - SA Vs NED: दक्षिण अफ्रीका की हार के बार ऐसा रहा दिग्गजों का रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

मैदान पर गुस्सा हुए शाकिब, जताई अंपायर के फैसले से नाराजगी 

 

 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान उस समय अंपायरों से नाराज हो गए, जब अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया। दरअसल हुआ यूं कि बांग्लादेश की बल्लेबाजी चल रही थी। बांग्लादेश अच्छी स्थिति में लग रहा था। उसी दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 11वें ओवर में शादाब खान गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर में जमकर बल्लेबाजी कर रहे सौम्य सरकार की लय टूट गई, और वो शादाब खान का शिकार बन गए। 

इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान और ऑल राउंडर शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने उतरे। शाकिब ने पहली ही गेंद पर शॉर्ट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वो विफल रहे। गेंद उनके पैड से जा टकराई, और अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया। लेकिन शाकिब अल हसन ने बिना देरी किए तुरंत DRS ले लिया। 

publive-image

ये भी पढ़े - साउथ अफ्रीका की हार के बाद कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर छलका एबी डिविलियर्स का दर्द, शेयर किया पोस्ट

जब थर्ड अंपायर द्वारा रिव्यू को देखा गया, तो पता चला कि जब गेंद शाकिब के पैड से टकराई तो वो बिल्कुल स्टंप के सामने थे। इसलिए थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट ही माना। लेकिन दरअसल पैड पर टकराने से पहले गेंद पर शाकिब के बल्ले से इनसाइड एज लग चुकी थी, जिसे ऑनफील्ड अंपायर के साथ-साथ थर्ड अंपायर भी मिस कर गए। 

ऑल राउंडर शाकिब ये बात अच्छी तरह जानते थे, इसलिए उन्हें अंपायरों के ऊपर गुस्सा आया, और उन्होंने अंपायर के निर्णय का विरोध भी किया। अंपायरों के इस खराब निर्णय के कारण इस मैच का रुख ही पलट गया। बांग्लादेशी टीम फिर इस झटके से उबर नहीं पाई, और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई, अंततः ये मैच हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।   

#t20cricket #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #shakib al hasan #bangladesh cricket #Pakistan Cricket #Australia #Pakistan vs Bangladesh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe