'बात जीत हार की नहीं होती..', टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद छलका शिखर धवन का दर्द, चंद मिनटों में डिलीट किया पोस्ट

अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 27 दिसंबर को कर दी गई है। इस स्क्वॉड में हाल ही तक टीम का हिस्सा रहे कुछ सीनियर खिलाड़ियों का नाम नरारद है। इसमें पूर्व कप्तान शिखर धवन का नाम भी शामिल हैं। जिनके टीम न होने पर इनके विश्व कप 2023 में खेलने पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। पिछले एक साल कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दिग्गज ओपनर शिखर धवन का नाम इस टीम में न होना हैरान करने वाला है। शिखर धवन को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में

author-image
By puneet sharma
'बात जीत हार की नहीं होती..', टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद छलका शिखर धवन का दर्द, चंद मिनटों में डिलीट किया पोस्ट
New Update

अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 27 दिसंबर को कर दी गई है। इस स्क्वॉड में हाल ही तक टीम का हिस्सा रहे कुछ सीनियर खिलाड़ियों का नाम नदारद है। इसमें पूर्व कप्तान शिखर धवन का नाम भी शामिल हैं। जिनके टीम न होने पर इनके विश्व कप 2023 में खेलने पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

पिछले एक साल कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले दिग्गज ओपनर शिखर धवन का नाम इस टीम में न होना हैरान करने वाला है। शिखर धवन को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कई अवसरों पर टीम इंडिया की कमान सौंपी जा चुकी है। पिछले एक साल में वो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे हैं। हाल ही में समाप्त हुई न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज में भी उन्होंने वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी।  

ये भी पढ़ें : AUS Vs SA: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 182 रन से हराया, सीरीज पर भी कब्जा जमाया

शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी अपनी प्रतिक्रिया 

publive-image

दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद अपने दिल का दर्द अपने एक इंस्टाग्राम में बयां किया। अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मेहनत करते हुए रील डाली थी। जिसे उन्होंने थोड़ी देर बाद ही किसी कारणवश डिलीट भी कर दिया। अपनी इस रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि "बात जीत हार की नहीं होती। दिल की होती है। काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो।"

उनके इस पोस्ट का आशय ये था कि उनका काम अपनी तरह से मेहनत करना है, रिजल्ट भगवान के हाथ में है। हार-जीत मायने नहीं रखती, मायने रखता है कि हार दिल से हार न मानना। क्योंकि असली हार तब होती है, जब हमारा दिल हार मान ले, और कोशिश करना छोड़ दे। 

ये भी पढ़ें : ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नॉमिनेशन की घोषणा, भारत के अर्शदीप भी रेस में शामिल

शिखर धवन का वनडे करियर 

publive-image

श्रीलंका के खिलाफ घोषित वनडे टीम में उनका न होना उनके भविष्य पर सवाल खड़े करता है। लगता है कि उनके हालिया खराब प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा नहीं जताया है। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में धवन ने 3 मैचों में मात्र 18 रन ही बनाए थे। वो टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे। इसकी दूसरी वजह हाल ही में कुछ अवसरों पर टीम इंडिया के लिए खेले शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन करना भी है।

अनुभवी शिखर धवन ने अब तक अपने वनडे करियर में 167 मैचों की 164 पारियों में 6793 रन, 143 के सर्वोच्च स्कोर, 44.11 की औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

#INDIA CRICKET TEAM #BCCI #odi cricket #shubman gill #team india #shikhar dhawan #india vs sri lanka
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe