क्यों भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा #Cheating? जानें पूरा मामला

भारत-बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में 5 रन से भारत ने बांग्लादेश को हरा कर अपने ग्रुप में टॉप स्थान प्राप्त कर लिया। लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर #Cheating ट्रेंड करने लगा।

author-image
By Abhishek Kumar
New Update
क्यों भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा #Cheating? जानें पूरा मामला

भारत-बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में 5 रन से भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपने ग्रुप में टॉप स्थान प्राप्त कर लिया। लेकिन इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर #Cheating ट्रेंड करने लगा।

दरअसल, वर्षा प्रभावित इस मैच में भारत की तरफ से दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 7वें ओवर में मैच रुकने के बाद दोबारा से 16 ओवर में 151 रन का नया लक्ष्य दिया गया था। जिसके बाद से ही कुछ भारत विरोधी तत्त्व सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए थे।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: 'ये टूर्नामेंट कराया ही उसके लिए गया है', विराट कोहली को लेकर बोले शोएब अख्तर

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड करने लगा #Cheating

भारत की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर #Cheating ट्रेंड कराने के पीछे कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स थे, जिनकी पेट में भारत की जीत पर दर्द होने लगी और तरह-तरह के बहाने ढूंढ-ढूंढ कर भारत की जीत पर उलूल-जुलूल लॉजिक देने लगे।

हालांकि इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली की उस फेक फील्डिंग के बारे में हुई, मैच के सातवें ओवर में जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे, इसी ओवर में अर्शदीप के पास गेंद गई और उन्होंने गेंद विकेटकीपर की ओर थ्रो की। इस बीच विराट कोहली ने ऐसे दिखाया कि गेंद उनके हाथ में है और वह थ्रो कर रहे हैं। इस तरह मानो वह बल्लेबाज को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे।

ICC नियम 41.5.1 के  अनुसार, ऐसा करना गलत है। यदि कोई फील्डर जानबूझकर अपने शब्दों, एक्शन से बल्लेबाज को डिस्ट्रैक्ट करने की कोशिश करता है। ऐसे में बांग्लादेश को पांच रनों की पेनल्टी मिल सकती थी।

यह भी पढ़ें : Virat Kohli की फेक फील्डिंग के चलते भारत के हाथ से निकल सकता था मैच, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया रिएक्शन

भारत की जीत से दुखी एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 2 कप्तान, वहीं विपक्ष, वहीं अंपायर

एक पाकिस्तानी यूजर ने इस वर्ल्ड कप में भारत की जीत की परफॉरमेंस से ज्यादा चीटिंग को नंबर दे डाला

एक भारतीय यूजर ने विराट कोहली की नागिन डांस करते हुए इमेज लगा कर पाक फैन्स को ट्रोल कर दिया 

एक यूजर ने लिखा, इतने चीटिंग तो हम एग्जाम में नहीं करते जितने ये अंपायर ग्राउंड में कर रहे हैं 

एक यूजर ने अंपायर की जगह विराट कोहली की तस्वीर लगाते हुए महान अंपायर बता डाला

एक भारतीय यूजर ने लिखा, भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के बहाने

एक भारतीय यूजर ने लिखा, बोलने दे तकलीफ हुआ है बेचारे को 

एक यूजर ने विराट की फेक फील्डिंग पर अंपायर को दोष देते हुए लंबा चौड़ा ट्वीट करते हुए लिखा 

एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, भारत चीटिंग से जीत गई

एक पाकिस्तानी ट्रोलर्स ने बाबर और शाकिब की इमेज लगाते हुए लिखा, फिर से चीटिंग