साउथ अफ्रीका की हार के बाद कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर छलका एबी डिविलियर्स का दर्द, शेयर किया पोस्ट

South Africa को पिछले काफी वक्त से चोकर्स का टैग मिलता आ रहा है। क्योंकि ये टीम अच्छा खेलने के बावजूद अहम मुकाबलों में हार जाती है। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रोटियाज को नीदरलैंड के

author-image
By Sonam Gupta
New Update
साउथ अफ्रीका की हार के बाद कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर छलका एबी डिविलियर्स का दर्द, शेयर किया पोस्ट

एडिलेट ओवल में नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद South Africa टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है। इस हार ने यकीनन अफ्रीकी टीम और उनके सपोटर्स को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर South Africa को एक बार फिर चोकर्स का टैग मिल रहा है, वहीं प्रोटियाज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है।

डिविलिर्स ने किया पोस्ट

publive-image

South Africa को पिछले काफी वक्त से चोकर्स का टैग मिलता आ रहा है। क्योंकि ये टीम अच्छा खेलने के बावजूद अहम मुकाबलों में हार जाती है। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रोटियाज को नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। जबकि टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में इसे सबसे मजबूत टीमों में गिना जा रहा था। 

South Africa की हार के बाद एबी डिविलिर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए SA vs NED के मैच पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा- अपनी टीम के लिए बुरा महसूस हो रहा है। लेकिन हौलैंड ने वाकई बहुत अच्छा खेला।

ये भी पढ़ें : T20 WC के बीच श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगा रेप का आरोप, सिडनी में गिरफ्तार 

13 रन से हार गई साउथ अफ्रीका 

publive-image

नीदरलैंड के साथ खेले गए अहम मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने 159 रनों का टोटल बोर्ड पर लगा दिया। जवाब में अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे और किसी के भी बीच बड़ी पार्टनरशिप नहीं बनी और प्रोटियाज 20 ओवर में 145 रन ही बना सकी। इस तरह जहां एक ओर नीदरलैंड ने 13 रन से मैच जीतकर बड़ा उलटफेर किया, वहीं South Africa के लिए ये हार टूर्नामेंट से बाहर होने का कारण बन गई। भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है और दूसरी टीम का फैसला PAK vs BAN मैच की जीत के साथ होगा। 

ये भी पढ़ें- एक बार फिर लगा साउथ अफ्रीका पर चोकर्स का ठप्पा, नीदरलैंड ने 13 रन से हराकर किया टूर्नामेंट से बाहर

Latest Stories