साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज फरहान बेहारदीन (Farhaan Behardien) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर रिटायरमेंट की बात कही। फरहान ने साल 2018 में अफ्रीकी टीम के लिए आखिरी मैच खेला था।
2018 में टीम से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं बना पाए। आखिरकार उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया।
ट्विटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट
39 वर्षीय फरहान बेहारदीन ने ट्विटर पर लिखा- "धूल थोड़ी जम गई है। पिछले दो हफ्ते काफी इमोशनल रहे। 18 साल आए और चले गए। मैंने सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 560 प्रोफेशनल मुकाबले खेले और अपने देश के लिए 97 मुकाबले खेले। 17 ट्रॉफी मेरे कैबिनेट में है और मुझे काफी खुशी महसूस होती है कि मैं 4 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रहा।"
उन्होंने आगे लिखा- ''ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए आसान नहीं रहा है। कुछ अच्छा समय निकला, लेकिन मैंने 18 साल में कभी 'काम' नहीं किया क्योंकि ये मेरा जुनून था और मैंने इसे प्यार किया। नई चुनौती के लिए तैयार।''
कैसा रहा करियर
फरहान ने साउथ अफ्रीका के लिए 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 59 एकदिवसीय मैचों में 30.69 की औसत से कुल 1074 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले। इतना ही नहीं बतौर गेंदबाज भी उन्होंने 14 विकेट चटकाए।
बात अगर T20I की करें तो दाएं हाथ के खिलाड़ी ने फटाफट फॉर्मेट में अपना पहला मुकाबला 2012 में भारत के खिलाफ खेला था। उन्होंने 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 32.38 की औसत और 128.22 के स्ट्राइक रेट से कुल 518 रन बनाए। इस फॉर्मेट में भी उनके बल्ले से 1 अर्धशतक देखने को मिला और उन्होंने 3 विकेट भी लिए।
ये भी पढ़ें- LIVE मैच में एनरिक नॉर्खिया के साथ हुआ अजीबो-गरीब हादसा, स्पाइडर कैमरे ने मारी जोरदार टक्कर, मुंह के बल गिरे
अफ्रीका के लिए खेले 4 वर्ल्ड कप
फरहान ने अफ्रीकी टीम के लिए दोनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 4 वर्ल्ड कप खेले। बेहारदीन ने 2012, 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप खेले, जबकि 2015 के वनडे विश्व कप में भी वह अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे। हालांकि चारों में टीम एक बार भी टूर्नामेंट पर कब्जा नहीं जमा सकी।
जानकारी के लिए बता दें कि 2012 में फरहान को साउथ अफ्रीका क्रिकेट अवॉर्ड्स में अफ्रीकन टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है प्रोटियाज
साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में अफ्रीकी टीम को 3 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए यह दौरा काफी अहम है।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका सीरीज से पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर आई बड़ी अपटेड, हिटमैन ने खुद फोटो शेयर कर लिखा..