स्पिन का जादूगर शेन वॉर्न

ये बात है सन 1993 की, दिन था 4 जून का, उस दिन मेनचेस्टर, इंग्लैंड के मैदान पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, स्ट्राइक पर थे स्पिन के खिलाफ शानदार बैटिंग के लिए विख्यात इंग्लैंड के बैट्समैन माइक गैटिंग और बॉल थी आस्ट्रेलिया के एक युवा स्पिनर के हाथ में (वही गैटिंग जिन्होंने एशियाई स्पिनरों की उन्हीं के घर में घुसकर कई बार धुनाई की थी)।  उस युवा बॉलर ने बॉल लेग स्टंप के बाहर डाली, गैटिंग ने स्वीप मारने का प्रय

author-image
By puneet sharma
स्पिन का जादूगर शेन वॉर्न
New Update

ये बात है सन 1993 की, दिन था 4 जून का, उस दिन मेनचेस्टर, इंग्लैंड के मैदान पर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का टेस्ट मैच खेला जा रहा था। इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, स्ट्राइक पर थे स्पिन के खिलाफ शानदार बैटिंग के लिए विख्यात इंग्लैंड के बैट्समैन माइक गैटिंग और बॉल थी आस्ट्रेलिया के एक युवा स्पिनर के हाथ में (वही गैटिंग जिन्होंने एशियाई स्पिनरों की उन्हीं के घर में घुसकर कई बार धुनाई की थी)। 

उस युवा बॉलर ने बॉल लेग स्टंप के बाहर डाली, गैटिंग ने स्वीप मारने का प्रयास किया, लेकिन बॉल कुछ ज्यादा ही घूम गई और उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। माइक गैटिंग भौंचक्के होकर इस अजूबे को देखते रह गए, उन्हें इस करिश्मे पर विश्वास ही नहीं हुआ। वो सोच में पड़ गए, कि ऐसा कैसे हो सकता है? कोई स्पिनर बॉल को इतना घुमाकर उनके जैसे स्पिन को अच्छा खेलने वाले बैट्समैन को इस तरह चकमा कैसे दे सकता है? 

लेकिन करिश्मा हो चुका था, "बॉल ऑफ द सेंचुरी" डल चुकी थी। न सिर्फ गैटिंग, बल्कि मैच देख रहा हर कोई शख्स इस अजूबे से हैरान था। इस बॉल को डालने वाला युवा स्पिनर एकदम से सुपर स्टार बन चुका था, और उसका नाम था शेन वॉर्न। 

 

शेन वॉर्न के करियर का लेखा-जोखा 

publive-image

शेन वॉर्न का जन्म आज ही के दिन 13 सितंबर 1969 को आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के फ़र्नट्री में हुआ था। आज उनकी 53वीं जयंती है। आस्ट्रेलिया के लिए सन 1992 में डेव्यू करने वाले शेन वॉर्न ने सन 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन अपने 15 साल के करियर में उन्होंने इतने कारनामे किए कि उनकी गिनती सर्वकालीन महान स्पिनरों में की जाती है। शेन वॉर्न की 4 मार्च 2022 को मौत हो गई थी। 

वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट मैच खेलते हुए 708 विकेट अपने नाम किए, उन्होंने 37 बार एक पारी में 5 विकेट और 10 बार एक पारी में 10 विकेट लिए। एक इनिंग में 71 रन देकर 8 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, वहीं 128 रन देकर 12 विकेट लेना उनका एक मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं इन मैचों की 199 इनिंग में उन्होंने 17 बार नॉट आउट रहते हुए 3154 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 12 हाफ सेंचुरी लगाई हैं, 99 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। 

जबकि उन्होंने अपने करियर में 194 वनडे मैचों में 293 विकेट अपने नाम किए। 33 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है, उन्होंने अपने करियर में 1 बार 5 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 बार नॉट आउट रहते हुए 1018 रन निकले हैं। उनका उच्चतम स्कोर 55 रन रहा, जो उनकी इकलौती हाफ सेंचुरी रही है। 

publive-image

#Shane Warne #England Cricket Team #Cricket Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe