IPL 2023 : मयंक अग्रवाल नहीं इस खिलाड़ी को SRH का कैप्टन बनते देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा, बताई अहम वजह

हाल ही में कोच्चि में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जमकर शॉपिंग की। जहां, उन्होंने 8.25 करोड़ रुपये खर्च करके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपनी टीम में शामिल कर लिया। ऐसा माना जा रहा है कि SRH मयंक को टीम का

author-image
By Sonam Gupta
IPL 2023 : मयंक अग्रवाल नहीं इस खिलाड़ी को SRH का कैप्टन बनते देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा, बताई अहम वजह
New Update

हाल ही में कोच्चि में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जमकर शॉपिंग की। जहां, उन्होंने 8.25 करोड़ रुपये खर्च करके मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपनी टीम में शामिल कर लिया। ऐसा माना जा रहा है कि SRH मयंक को टीम का कप्तान बना सकती है। मगर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि फ्रेंचाइजी को ये फैसला नहीं लेना चाहिए। बल्कि पूर्व क्रिकेटर ने टीम में मौजूद भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाने की सलाह भी दी है।

Mayank Agarwal को नहीं बनाना चाहिए कप्तान

IPL 2023 के लिए आयोजित हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 खिलाड़ी खरीदे। जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम भी शामिल रहा। फ्रेंचाइजी ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च करके Mayank Agarwal को अपने साथ जोड़ा है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो SRH ने मयंक को कप्तान बनाने के इरादे से खरीदा है, क्योंकि उन्होंने केन विलियमसन को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। लेकिन आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद को सलाह दी है कि उन्हें मयंक के बजाए भुवनेश्वर कुमार को कैप्टन बनाना चाहिए। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 

"मयंक अग्रवाल पहले कप्तान बने थे। इससे उनके ऊपर दबाव बढ़ गया था और वह बैटिंग में प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस बार उनके ऊपर दबाव नहीं डालना चाहिए। भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद में हैं। उनको इस टीम का कप्तान बना देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पर्स का अच्छा उपयोग करते हुए हैदराबाद ने एक बेहतरीन टीम बनाई है।"

मयंक के आईपीएल आंकड़े 

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में Mayank Agarwal को टीम की कमान सौंपी थी। मगर मयंक, टीम को अंतिम चार तक ले जाने में नाकाम रहे और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपकमिंग सीजन से पहले रिलीज करने का निर्णय लिया। हालांकि बतौर बल्लेबाज Mayank Agarwal के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 40.09 की औसत और 140.45 की स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए थे। वहीं ऑलओवर अग्रवाल ने 113 आईपीएल मैचों में 22.63 की औसत और 134.51 की स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाए हैं। बताते चलें, सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन खेले गए 14 मैचों में से 6 में जीत और 8 में हार देखी थी। नतीजन, फ्रेंचाइजी ने अंक तालिका में 8वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली थी।

हैदराबाद को होगी वापसी की उम्मीद

सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक एक बार साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती है। मगर, पिछले कुछ सीजनों में SRH का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2022 में टीम अंक तालिका में 8वें स्थान पर रही थी। लेकिन, अब नए सीजन के साथ फ्रेंचाइजी और फैंस उम्मीद करेंगे की टीम मजबूती से वापसी करेगी। हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में SRH ने 13 खिलाड़ियों खरीदा। जिसके बाद स्क्वाड कुछ इस तरह है:-

अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख रुपये), अकील होसेन (1 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (20 लाख रुपये), मयंक डागर (1.8 करोड़ रुपये), उपेंद्र यादव (25 लाख रुपये), संवीर सिंह (20 लाख रुपये), समर्थ व्यास (20 लाख रुपये), विवरांत शर्मा (2.6 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (50 लाख रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन (5.25 करोड़ रुपये), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक ( INR 13.25 करोड़), अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें : 24 रन बनाते ही अफ्रीकी कप्तान ने बना दिया वो रिकॉर्ड, जिसके लिए खिलाड़ियों को लगाना पड़ता है पूरा जोर

#srh #mayank agarwal #bhuvneshwar kumar #Aakash chopra #Sunrisers Hyderabad #IPL 2023 Mini Auction #आईपीएल-2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe