T20 World Cup 2022, Mohammed Shami, Shoaib Malik: टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19 ओवर में 138 रन बनाकर 5 विकेट से फाइनल मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान से 1992 विश्वकप में मिली हार का बदला भी ले लिया।
अख्तर का टूटा दिल
पाकिस्तान की इस हार से पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का दिल टूट गया। अपनी टीम की हार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने कुछ नहीं लिखा, ना ही कोई इमेज लगाई, बस एक टूटे हुए दिल वाली इमोजी यूज की। इस ट्वीट पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अख्तर के मजे ले लिए। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शमी ने लिखा, सॉरी भाई, इसी को कर्मा कहते हैं। इसके साथ ही शमी ने भी 3 ब्रोकन हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया।
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
टूर्नामेंट में पाकिस्तान का प्रदर्शन
टूर्नामेंट के सुपर-12 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, हालांकि उन्हें किस्मत का साथ मिला और पाक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। सुपर-12 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दी। तीसरे मैच में बाबर आजम एंड कंपनी ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया।
चौथे मैच में मैन इन ग्रीन ने दक्षिण अफ्रीका को डीएलएस मैथड से 33 रन से रौंदा। सुपर-12 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में बाबर आजम की सेना ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक मैच में उन्हें इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार मिली।
Congratulations @ECB_cricket @josbuttler A well deserved win for England in #T20WorldCupFinal . @benstokes38 played a brilliant innings. Some great bowling by @TheRealPCB pic.twitter.com/xLhrK8zglB
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022