टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के मैच शुरू हो गए हैं। क्वालीफाइंग राउंड से आयरलैंड, नीदलरैंड और जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया। दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। सुपर-12 के ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है।
सुपर-12 में कई ऐसे खिलाड़ी भी है, जिनका जन्म कहने को तो भारत में हुआ लेकिन क्रिकेट वह टीम इंडिया नहीं बल्कि दूसरे देश से खेल रहे हैं। इस लेख के माध्यम से आज हम आपकों उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे है, जो सुपर-12 में किसी ओर टीम से खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बड़े उलटफेर करने में माहिर है आयरलैंड, 15 साल पहले 2007 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भी चटाई थी धूल
भारतीय मूल के ये हैं वो 3 विदेशी खिलाड़ी
1. ईश सोढ़ी (न्यूज़ीलैंड)
ईश सोढ़ी वैसे तो न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही यह बात पता होंगी की सोढ़ी का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ है। ईश सोढ़ी न्यूज़ीलैंड के लिए अब तक कुल 17 टेस्ट, 37 वनडे और 81 टी20 मैच खेल चुके हैं।
2. सिमी सिंह (आयरलैंड)
सिमी सिंह आयरलैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज है। लेकिन उनके बारे में क्या आपको पता है कि सिमी सिंह का जन्म कहां हुआ है? आइए हम आपको बताते हैं। सिमी सिंह का जन्म पंजाब के बथलाना में हुआ है। वह आयरलैंड के लिए अब तक कुल 35 वनडे और 52 टी20 मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- 'मैं T20 World Cup नहीं खेल रहा', भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले वायरल हुआ MS Dhoni का वीडियो
3. विक्रमजीत सिंह (नीदरलैंड)
विक्रमजीत सिंह, नीदरलैंड क्रिकेट टीम का यह युवा बाएं हाथ का ओपनर बल्लेबाज है। विक्रमजीत सिंह का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ है। विक्रमजीत सिंह ने नीदरलैंड के लिए अब तक कुल 12 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। सुपर-12 में नीदरलैंड की टीम भारत के ग्रुप में ही, ऐसे में विक्रमजीत टीम इडिया को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे।