बेयरस्टो के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को गोल्फ खेलना पड़ा महंगा, चोट के चलते टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, यहां हो रहे क्वालीफ़ायर मैच में अभी ही कई उलटफेर भी देखने को मिले हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कैंप से बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। टीम के विकेट-कीपर बल्लेबाज गंभीर रूप से चोटिल हो गए है जिसके बाद उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

author-image
By Abhishek Kumar
बेयरस्टो के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को गोल्फ खेलना पड़ा महंगा, चोट के चलते टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
New Update

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। यहां हो रहे क्वालीफ़ायर मैच में अभी ही कई उलटफेर भी देखने को मिले हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज गोल्फ खेलते हुए गंभीर रूप से चोटिल हो गए है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हाल ही में भारत के साथ एक वार्म-अप मैच खेला था, जहां आखिरी ओवर में उसे 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। सुपर-12 का पहला मैच 22 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- बारिश में धूला टीम इंडिया की तैयारी का आखिरी मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप रद्द

जोश इंग्लिस को करना पड़ा अस्पताल में भर्ती

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस गोल्फ खेलते हुए खुद को चोटिल कर बैठे। गोल्फ खेलने के दौरान उनके हाथ में गंभीर चोट लगी और काफी खून भी निकला, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है।

बुधवार 19 अक्टूबर को इंग्लिस समेत ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ और खिलाड़ियों ने गोल्फ खेलने का फैसला किया था। इसी दौरान एक शॉट लगाने की कोशिश में अपने ही हाथ पर इंग्लिस गोल्फ स्टिक मार बैठे। अब खबर के मुताबिक उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल हो सकता है।

इंग्लैंड के बेयरस्टो भी चोटिल होकर हुए थे वर्ल्ड कप से बाहर

publive-image

जोश इंग्लिस से पहले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी गोल्फ खेलने के दौरान ही चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए थे, उनकी जगह इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड में एलेक्स हेल्स को शामिल किया है। दरअसल, बेयरस्टो की बाई टांग टूट गई थी, साथ ही उनका टखना भी खिसक गया था। 

जॉनी बेयरस्टो का चोटिल होने के बाद ऑपरेशन किया गया है और वह अगले साल तक नहीं खेल पाएंगे। बेयरस्टो अपनी शानदार फॉर्म से गुजर रहे थे, उन्होंने अब तक 66 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की 60 पारियों में 136.43 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1337 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- जय शाह के बयान के बाद, अब रमीज राजा ने भारत को दी 2023 वर्ल्ड कप बायकॉट की धमकी, कहा...

मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज, लेकिन स्क्वॉड को लेकर ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें

publive-image

इस टी20 वर्ल्ड कप में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज है, लेकिन उनके बैकअप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जोश इंग्लिस को रखा गया था। अब स्क्वाड को लेकर ऑस्ट्रेलिया की थोड़ी मुश्किलें जरूर बढ़ गई है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम है इसलिए अगर इंग्लिस स्क्वाड से बाहर होते हैं तो उनके बैकअप में टीम किसी दूसरे प्लेयर को भी शामिल कर सकती है।

इंग्लिस के टी20 करियर की बात करें तो 9 टी20 में 141.03 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 220 रन उन्होंने बनाए हैं। हाल ही में 17 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेले गए पहले वार्म-अप मैच में भी वह ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग 11 टीम का हिस्सा थे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड : एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

#ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #Cricket Australia #Australia #Josh Inglis
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe