टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड 19.2 ओवर के खेल में 157 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में स्टार ओपनर पॉल स्टर्लिंग 14 रन बनाकर मार्क वुड को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 82 रन जोड़े। इस साझेदारी को आदिल रशिद ने टकर (34) को रन आउट कर तोड़ा।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट, क्या नीदरलैंड के खिलाफ मिलेगा आराम?
बालबर्नी ने खेली शानदार पारी
एंड्रयू बालबर्नी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 47 गेदों पर 62 रन जड़े। 131.91 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में उन्होंने 5 चौके और दो छक्के लगाए। T20I में उनका ये आठवां अर्धशतक रहा। बालबर्नी की पारी पर ब्रेक लियाम लिविंगस्टोन लगाया। आयरिश कैप्टन के विकेट के बाद मानों विकेटों की झड़ी सी लग गई।
लिविंगस्टोन ने जॉर्ज डॉकरेल को गोल्डन डक पर बोल्ड किया। कर्टिस कैंपर भी 17 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। मार्क अडायर (4) का विकेट भी लिविंगस्टोन की झोली में आया।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: सिडनी में टीम इंडिया को नहीं मिला अच्छा खाना, प्रैक्टिस से भी किया बायकॉट
इंग्लैंड ने की कमाल की गेंदबाजी
एक समय आयरलैंड का स्कोर 132-4 था, इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की और आयरलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। टीम की ओर से मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट चटकाए। दो विकेट सैम करन के खाते में आए।
सुपर-12 में दोनों टीमों का ये दूसरा मुकाबला है। अपने पहले मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया था, जबकि आयरिश टीम को श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।