भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेट ओवल में एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है। अब तक खेले गए 3 मैचों में से जहां भारत ने 2 मैच जीते हैं, वहीं बांग्लादेशी टीम भी 3 में से 2 मैच जीतकर आ रही है। ऐसे में यकीनन दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ के साथ जीत दर्ज कर सेमीफाइन में पहुंचना चाहेंगी। लेकिन आइए मैच से पहले जान लेते हैं, कैसा रहने वाला है एडिलेट के मौसम का हाल...
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है भारतीय टीम; जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
मौसम का हाल
बुधवार को एडिलेट में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के दौरान बारिश के आसार दिख रहे हैं। मौसम के पूर्वानुमान की मानें, तो शाम को बारिश होने की संभावना 40% है और मैच 6.30 बजे (ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार) शुरू होगा। ऐसे में यदि बारिश खेल को प्रभावित करती है, तो हैरानी की बात नहीं होगी। लेकिन जैसा की सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में मौसम पल-पल में बदलता है, इसलिए फैंस को उम्मीद रहेगी की पूरा मैच खेला जाए।
एडिलेट में आज तापमान 16 से 10 डिग्री तक हो सकता है, हवा 27 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 58% होगी।
किसका पलड़ा है भारी
वैसे तो भारत, बांग्लादेश के मुकाबले मजबूत टीम है। लेकिन टीम इंडिया को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी। वहीं बांग्लादेश की टीम अपना पिछला मैच जिम्बाब्वे से जीतकर आ रही है।
दोनों ही टीमों के पास 4-4 अंक हैं, लेकिन यदि ये मैच बारिश से धुलता है, तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस बढ़ जाएंगे, क्योंकि रोहित एंड कंपनी का रन रेट बांग्लादेश से काफी बेहतर है। टी-20 फॉर्मेट में भारत और बांग्लादेश के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है और बांग्लादेश 2 ही मैच जीत सका है।
ये भी पढ़ें- सुरेश रैना के फैंस के लिए अच्छी खबर, इस लीग से मैदान पर वापसी कर रहे हैं Mr. IPL