गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से हराया। मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने भले ही कमाल का खेल दिखाया हो, लेकिन दुनिया भर का दिल तो एक फैन जीतने में सफल रहा।
दरअसल, मैच में नीदरलैंड की पारी के दौरान एक शानदार नजारा देखने को मिला। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में एक भारतीय फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: रोहित-कोहली ने की रिकॉर्ड्स का बारिश.. युवराज, गेल, दिलशान समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
मैदान पर किया प्रपोज
Waaah ❤#T20WorldCup pic.twitter.com/m6aCnp90TT
— The Cricket Girl 🏏 (@SonamGupta007) October 27, 2022
नीदरलैंड की पारी के 7वें ओवर के दौरान एक भारतीय फैन ने सभी का दिल जीत लिया। सातवां ओवर हार्दिक पांड्या करने आए और पहली गेंद के बाद जैसे ही कैमरा फैन की ओर घूमा तो दर्शक ने भी बिना देरी किए अपनी जेब से अंगूठी निकाली और अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ खोजने लगा।
फैन ने अपने घुटने पर बैठकर गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाते हुए प्रपोज किया। शुरुआत में लड़की थोड़ी हैरान जरूर हुई, लेकिन बाद में उसने प्रपोजल को स्वीकार करते हुए हां बोल दिया।
आईसीसी ने शेयर किया वीडियो
भारतीय फैन के प्रपोजल का यह रोमांटिक वीडियो आईसीसी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यह पोस्ट काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी फैन या खिलाड़ी ने स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया हो। भारतीय पेसर दीपक चाहर ने भी आईपीएल के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड को कुछ ऐसे ही प्रपोज किया था।
हाल ही में एशिया कप 2022 के दौरान भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले गए मैच के बाद हॉन्ग कॉन्ग के प्लेयर किंचित शाह ने भी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था।
ये भी पढ़ें- IND Vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
मैच का हाल
मुकाबले ही बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 179-2 का स्कोर बनाया। विराट कोहली नाबाद (62) टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (53) और सूर्यकुमार यादव ने भी नाबाद 51 रन बनाए।
180 रनों का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 123-9 का स्कोर ही बना सकी और 56 रन से मैच हार गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- IND Vs NED: तूफानी पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा, कोहली के साथ कैसा था पार्टनरशिप का अनुभव