T20 World Cup: ‘हां चोट लगी थी लेकिन अब ठीक हूं’, सेमीफाइनल से पहले खुद रोहित शर्मा ने दी फिटनेस अपडेट

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के कप्तान Rohit Sharma पूरी तरह फिट हैं और वह नॉकआउट मैच के लिए तैयार हैं। हालांकि प्रैक्टिस सेशन

author-image
By Sonam Gupta
New Update
T20 World Cup: ‘हां चोट लगी थी लेकिन अब ठीक हूं’, सेमीफाइनल से पहले खुद रोहित शर्मा ने दी फिटनेस अपडेट

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के कप्तान Rohit Sharma पूरी तरह फिट हैं और वह नॉकआउट मैच के लिए तैयार हैं। हालांकि प्रैक्टिस सेशन में लगी चोट के बाद ऐसे कयास लग रहे थे कि Rohit Sharma इंजर्ड हैं और सेमीफाइनल में उनके खेलने पर संदेह है। मगर सेमीफाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि, हां चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक हैं।

नॉकआउट मैच के लिए उत्साहित हैं Rohit Sharma

publive-image

भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma पूरी तरह फिट हैं। ये बाद खुद कप्तान ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। रोहित ने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा, 

''नॉकआउट मैच महत्वपूर्ण हैं। इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। इसका एहसास होना जरूरी है। कल हमें परिणाम हासिल करने के लिए अच्छा खेलना होगा। अगर आप नॉकआउट मैचों में अच्छा करते हैं तो यह आपको आत्मविश्वास देता है।''

ये भी पढ़ें: यूजर ने पूछा जसप्रीत बुमराह को कैसे पटा लिया, संजना गणेशन के जवाब ने कर दी बोलती बंद

Rohit Sharma को कैसे लगी थी चोट?

publive-image

मंगलवार को एडिलेट में प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कलाई में चोट लगी थी। चोट लगते ही फिजियो और कोच द्रविड़ रोहित के पास आए और फिर रोहित बाहर चले गए थे। बाहर वह आइस पैक लगाकर बैठे थे। साफ दिख रहा था कि रोहित को काफी दर्द हो रहा है। लेकिन थोड़ी देर आराम करने के बाद रोहित ने वापस आकर प्रैक्टिस की थी।

सेमीफाइनल में रोहित से होगी बड़ी पारी की उम्मीद

publive-image

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइल में पहुंच गई है। मगर बतौर बल्लेबाज Rohit Sharma के लिए ये टूर्नामेंट अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 4, 53, 15, 2, 15 रन बनाए हैं। भले ही इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया हो, लेकिन हिटमैन अपने पूरे रंग में अब तक नहीं दिखे हैं। ऐसे में उम्मीद रहेगी कि वह सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से कमाल दिखाएं। बता दें, भारत VS इंग्लैंड का मैच एडिलेट ओवल में गुरुवार को खेला जाएगा।  

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल से पहले नेट्स पर चोटिल हुए विराट कोहली, जानिए क्या है ताजा अपडेट

Latest Stories