T20 WC 2022 - अफरीदी की जोरदार वापसी, खतरनाक यॉर्कर से अफगान बल्लेबाज को पहुंचाया अस्पताल

शाहीन शाह अफरीदी ने फिट होकर पाकिस्तानी टीम में वापसी कर ली है, वापसी करते ही उन्होंने अपनी फॉर्म फिर से पकड़ ली है। ऐसा लगता है इंजरी का उनकी फॉर्म पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, वो वैसी ही है, जैसी की उनके इंजर्ड होने से पहले थी।

author-image
By puneet sharma
New Update
T20 WC 2022 - अफरीदी की जोरदार वापसी, खतरनाक यॉर्कर से अफगान बल्लेबाज को पहुंचाया अस्पताल

शाहीन शाह अफरीदी ने फिट होकर पाकिस्तानी टीम में वापसी कर ली है, वापसी करते ही उन्होंने अपनी फॉर्म फिर से पकड़ ली है। ऐसा लगता है इंजरी का उनकी फॉर्म पर कोई फर्क नहीं पड़ा है, वो वैसी ही है, जैसी की उनके इंजर्ड होने से पहले थी। उनकी वापसी से पाकिस्तान की गेंदबाजी और भी मजबूत होगी। उन्होंने वापस आने के बाद पहले की तरह ही शानदार गेंदबाजी की है, उनकी गेंदों ने फिर से आग उगलना शुरू कर दिया है।  

कैसी रही है वापसी के बाद अफरीदी की गेंदबाजी 

पाकिस्तान की टीम में वापस आने के उन्होंने पहले वॉर्म मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। जब बाकी गेंदबाजों के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे, तो शाहीन ने अपने दो ओवरों में मात्र 7 रन ही दिए। इसी तरह उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी उन्होंने अफगानिस्तान के ओपनरों को वापस भेज कर उनकी बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।  

अपनी यॉर्कर से किया गुरबाज को घायल

publive-image

अपने दूसरे वॉर्म अप मैच में उन्होंने अपनी शानदार यॉर्कर से अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमतुल्लाह गुरबाज को न सिर्फ LBW आउट किया, बल्कि उन्हें चोटिल भी कर दिया। पहले ओवर की पाँचवी गेंद पर उन्होंने इतना शानदार यॉर्कर मारा कि अपनी पहली गेंद खेल रहे गुरबाज न सिर्फ आउट हुए, बल्कि गेंद उनके पाँव पर जाकर लगी। शाहीन की ये गेंद इतनी तेज थी कि गुरबाज का पाँव घायल हो गया। स्थिति ये हो गई कि वो खुद पवेलियन भी वापस नहीं जा सके, उन्हें उठा कर वापस ले जाना पड़ा। 

गुरबाज दर्द से कहराते हुए नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनको अस्पताल भी ले जाया गया। कुछ भी हो अफरीदी ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से विपक्षी खेमों में खलबली मचा दी है।

Latest Stories