टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। पाक ने मैच तो जीत लिया, लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला फिर खामोश नजर आया।
92 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बाबर 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वह 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। भारत के खिलाफ मेलबर्न में तो आजम को गोल्डन डक पर अर्शदीप सिंह ने LBW आउट किया था।
ये भी पढ़ें- कोहली के कमरे में हुई घुसपैठ के बाद गुस्से से आग बबूला हुई Anushka, वॉर्नर का भी रिएक्शन आया सामने
मिश्रा जी ने किया ट्वीट
बाबर की खराब फॉर्म को देखते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने भी उनके मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा। अमित ने ट्वीट कर लिखा, 'यह वक्त भी निकल जाएगा, मजबूत रहिए।'
याद दिला दें कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) खराब दौर से गुजर रहे थे, तब बाबर ने भी पूर्व भारतीय कप्तान के लिए यह ट्वीट किया था।
This too shall pass. Stay strong @babarazam258. 🙏🏽
— Amit Mishra (@MishiAmit) October 30, 2022
अफरीदी ने उड़ाया मजाक
अमित मिश्रा के इस ट्वीट पर पूर्व पाक कैप्टन शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी अपना रिएक्शन दिया। समा टीवी पर अफरीदी ने मिश्रा के मजे लेते हुए कहा,
''ये जो आप नाम ले रहे हैं, अमित मिश्रा, ये भी इंडिया से खेला हुआ है। ये स्पिनर था कि बैट्समैन था?''
ये भी पढ़ें- खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं पाकिस्तानी कप्तान, टूर्नामेंट में अब तक खमोश रहा है बाबर का बल्ला
वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है। अब कोई अविश्वसनिय चमत्कार ही टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिला सकता है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने 4 विकेट से धूल चटाई थी, जबकि अपने दूसरे मैच में पाक को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
बाबर आजम अपनी लचर बल्लेबाजी के अलावा अपनी खराब कप्तानी को लेकर भी सवालों के घेरे में बने हुए हैं। कई पाकिस्तानी दिग्गज उनसे कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके हैं।