ब्रिस्बेन से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच गाबा में खेले जाने वाला दूसरा वॉर्म-अप मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है।
इसी मैदान पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी अभ्यास मैच खेला जा रहा था। वो मुकाबला भी बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका और बीच में ही मुकाबले को रद्द करना पड़ा।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया नहीं जीतेगी T20 World Cup? कपिल देव बोले- सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार सिर्फ 30%
भारत ने गंवाया आखिरी मौका
23 अक्टूबर को टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेलेगी। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के पास अपनी तैयारियों को परखने का बढ़िया मौका था, लेकिन बारिश के चलते टीम के हाथों से ये मौका निकल गया।
इससे पहले वर्ल्ड कप के अपने पहले वॉर्म-अप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में 6 रन से हराया था। मैच में उप-कप्तान केएल राहुल (57) और धमाकेदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (50) के अलावा मोहम्मद शमी ने केवल एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते एक और खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
पाक से चुकाना है हिसाब
अब टीम इंडिया ब्रिस्बेन से मेलबर्न रवाना होगी, जहां 23 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। याद दिला दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 10 विकेट के बड़े अंतर से भारत को धूल चटाई थी।
1992 के बाद किसी भी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20) में पाक की भारतीय टीम के खिलाफ ये पहली जीत थी। अब 23 अक्टूबर को रोहित एंड कंपनी के पास इस हार का बदला लेने का शानदार मौका रहेगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।