T20 World Cup: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर दुनिया भर के फैंस को दिवाली को तोहफा दिया। मेलबर्न में टीम इंडिया के सामने 160 रन का लक्ष्य था। टीम की जीत में किंग कोहली ने बड़ी भूमिका निभाई और 53 गेंदों पर 82 रन की यादगार नाबाद पारी खेली।

author-image
By Akhil Gupta
T20 World Cup: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी... 1, 2 या 3 नहीं मैच में बने इतने रिकॉर्ड
New Update

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर दुनिया भर के फैंस को दिवाली को तोहफा दिया। मेलबर्न में टीम इंडिया के सामने 160 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल किया। 

टीम की जीत में किंग कोहली ने बड़ी भूमिका निभाई और 53 गेंदों पर 82 रन की यादगार नाबाद पारी खेली। इस मैच जिताऊ पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। 

भारत बनाम पाकिस्तान के बेहद रोमांचक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने। आइए डालते हैं, सभी रिकॉर्ड्स पर एक नजर- 

IND Vs PAK: मेलबर्न में बजा कोहली का डंका, टीम इंडिया ने पाकिस्तान से लिया पिछली हार का बदला

कोहली ने रचा इतिहास 

publive-image

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। T20I में विराट अभी तक 3794 रन बना चुके हैं। उनके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 3741 का नाम आता है। 

वर्ल्ड कप में भी निकले सबसे आगे 

कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 22 मैचों में 84.27 की शानदार औसत से कुल 927 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (851) और तीसरे पर युवराज सिंह (593) का नाम आता है। 

IND Vs PAK: राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोहित शर्मा, नम आंखों में आए नजर- VIDEO

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच 

publive-image

विराट कोहली को उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही किंग कोहली T20I में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

T20I में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच

  • विराट कोहली (भारत): 14
  • मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान): 13
  • रोहित शर्मा (भारत): 12

टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में उन्होंने छठी बार ये खिताब जीता, उनके बाद क्रिस गेल (5) और महेला जयवर्धने (5) का नाम आता है।

IND Vs PAK: कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए आर अश्विन, पाकिस्तानी फैंस ने कहा चीटर

चेज मास्टर किंग कोहली

publive-image

फॉर्मेट चाहे जो भी हो विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है। ये 18वां मौका रहा, जब वह T20I में टारगेट का पीछा करते हुए नाबाद लौटे हो। इस मामले में उनके बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक (18) और फिर महेंद्र सिंह धोनी (15) का नाम आता है। 

हार्दिक ने भी किया कमाल 

37 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने T20I में अपने 1,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही पांड्या भारत के पहले और एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 1 हजार रन बनाने के अलावा 50 से ज्यादा विकेट हासिल किए हो।

बाबर के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

publive-image

इस मैच में बाबर आजम गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे। पाक कैप्टन का विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में आया। इसके साथ ही बाबर के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, T20I में वह 5वीं बार शून्य पर आउट हुए। टी20 क्रिकेट में आज तक कोई भी पाकिस्तानी कप्तान इतनी बार शून्य पर आउट नहीं हुआ है। 

T20I में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले पाक कैप्टन

  • 5 - बाबर आजम*
  • 4 - शाहिद अफरीदी
  • 3 - मोहम्मद हफीज
  • 2 - सरफराज अहमद

मैच में बने कुछ अन्य रिकॉर्ड्स 

publive-image

  1. T20I में यह चौथा मौका रहा, जब टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर मैच जीता हो। 
  2. मैच में हार्दिक और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। भारत-पाकिस्तान के बीच T20I में सबसे बड़ी साझेदारी रही।
  3. रोहित शर्मा अभी तक हुए सभी टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बने।

IND Vs PAK: यूं ही नहीं पंत से ऊपर कार्तिक को तरजीह दी गई, ये सुपरमैन फील्डिंग देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #hardik pandya #t20 world cup #arshdeep singh #India vs Pakistan #R Ashwin #team india #Babar Azam
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe