बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, तस्कीन अहमद के बाद अब कप्तान भी हुए वनडे सीरीज से बाहर

भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे की सीरीज के साथ-साथ 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर को होने वाले पहले वनडे सीरीज से पहले ही बांग्लादेश को 2 तगड़े झटके लगे हैं। जहां पहले इंजरी के चलते तस्कीन अहमद टीम से बाहर हुए, और अब उनके कप्तान तमीम इकबाल भी पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने से बांग्लादेश की बल्लेबाजी कमजोर होगी। 

author-image
By puneet sharma
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, तस्कीन अहमद के बाद अब कप्तान भी हुए वनडे सीरीज से बाहर
New Update

भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है। इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे की सीरीज के साथ-साथ 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर को होने वाले पहले वनडे सीरीज से पहले ही बांग्लादेश को 2 तगड़े झटके लगे हैं। जहां पहले इंजरी के चलते तस्कीन अहमद टीम से बाहर हुए, और अब उनके कप्तान तमीम इकबाल भी पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने से बांग्लादेश की बल्लेबाजी कमजोर होगी। 

ये भी पढ़ें - IPL 2023: 14 देशों के 991 खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन में दिया है नाम, जानिए किस देश से कितने खिलाड़ी हैं शामिल

बांग्लादेश को एक और झटका, इंजरी के चलते कप्तान तमीम भी टीम से बाहर 

publive-image

कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज तमीम आगामी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके पहले टेस्ट से बाहर होने की आशंका जताई जा रही है। संभावना यही लग रही है कि वो पहले टेस्ट तक पूरी तरह फिट न हो पाएंगे। तमीम इकबाल को अभ्यास करते समय ग्रोइन इंजरी हो गई थी। MRI में इसकी पुष्टि हो गई कि उनको दाईं ओर ग्रेड 1 की ग्रोइन इंजरी है। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम दो हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। इसकी जानकारी चयन समिति के चीफ मिजबाहुल अबेदीन ने खुद दी। 

बांग्लादेश बोर्ड ने अभी उनके रिप्लेसमेंट और नए कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है। हालांकि बोर्ड ने तस्कीन अहमद के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है, शोरिफुल इस्लाम उनको टीम में रिप्लेस करेंगे। संभावना यही है कि अनुभवी शाकिब अल हसन या मुश्फिकुर रहीम को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, इस खिलाड़ी की 8 साल बाद हुई टीम में वापसी

भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है - 

publive-image

3 वनडे का कार्यक्रम 

पहला वनडे - 4 दिसंबर (शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)

दूसरा वनडे - 7 दिसंबर (शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)

तीसरा वनडे - 10 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव)

2 टेस्ट का कार्यक्रम 

पहला टेस्ट मैच - 14-18 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव)

दूसरा टेस्ट मैच - 22-26 दिसंबर (शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)  

वनडे सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम -   

publive-image

बांग्लादेश की वनडे टीम - 

लिटन दास (विकेटकीपर), अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी मिराज हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, महमुदुल्लाह, संतो हुसैन और नुरुल हसन (विकेटकीपर)। 

भारत की वनडे टीम -  

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद और कुलदीप सेन।  

#ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #odi cricket #Test Cricket #shakib al hasan #bangladesh cricket #Tamim Iqbal #team india #Mushfiqur Rahim #India vs Bangladesh #Taskin Ahmed
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe