न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट और फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम इंडिया एक बार फिर से टेस्ट की नंबर-1 टीम बन गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाया।
ICC की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 115 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। 111 अंकों के साथ कंगारू टीम दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं तीसरे पर इंग्लैंड (106 अंक) का नाम आता है। हाल ही में टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।
ये भी पढ़ें- कोहली की विराट पारी में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन-जयवर्धने को भी पछाड़ा
फरवरी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले नंबर-1 का स्थान हासिल करना टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी खबर है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब से ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होने वाली है।
बता दें कि टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में सफल रही, तो रैंकिंग में अपना दावा और मजबूत कर लेंगी। क्लीन स्वीप के बाद भारत के 122 अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी।
वनडे में नंबर-1 बनने का मौका
टेस्ट में नंबर-1 बनने से पहले भारतीय टीम टी20 में भी पहले पायदान पर काबिज है। वनडे फॉर्मेट में मैन इन ब्लू 115 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है और ऑस्ट्रेलिया (116) के साथ पहले। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अगर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने में सफल रही, तो 50 ओवर फॉर्मेट में बनी नंबर-1 ताज अपने नाम कर लेगी।
ये भी पढ़ें- रातों रात कंट्रोवर्सी में आए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर लीक हुईं पर्सनल फोटो और वीडियो, छिन सकती है कप्तानी