ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है, जबकि केएल राहुल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।
वहीं ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित, पृथ्वी शॉ की वापसी; रोहित-कोहली को आराम
जडेजा भी टीम में शामिल
शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी स्क्वॉड में चुना गया है। हालांकि उनका खेलना फिटनेस के आधार पर आगे तय किया जाएगा। बता दें कि जडेजा पिछले साल हुए एशिया कप के दौरान चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हो गए थे।
दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वापसी करने में असफल रहे। बुमराह का पहले दोनों मैचों के लिए टीम में ना होना दर्शाता है कि वह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं।
उनादकट को एक और मौका
बांग्लादेश दौरे पर 12 साल के लंबे अंतराल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अनुभवी पेसर जयदेव उनादकट को भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जयदेव ने 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने इतिहास रचते हुए पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया था।
पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 9 से 13 फरवरी, नागपुर
- दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट: 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट: 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें- भारत आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार्क के बाद अब ये स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल