न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित, पृथ्वी शॉ की वापसी; रोहित-कोहली को आराम

18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसके बाद 3 मैचों की T20I सीरीज भी खेली जाने वाली है। इसके लिए शुक्रवार रात बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। लंबे वक्त बाद टी-20 टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है।

author-image
By Sonam Gupta
New Update
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम घोषित, पृथ्वी शॉ की वापसी; रोहित-कोहली को आराम

18 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इसके बाद 3 मैचों की T20I सीरीज भी खेली जाने वाली है। इसके लिए शुक्रवार रात बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। लंबे वक्त बाद टी-20 टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। वहीं केएल राहुल दोनों ही टीमों का हिस्सा नहीं हैं।

वनडे टीम में मिला है केएस भरत को कॉलअप 

न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होने वाली है। इसके लिए बोर्ड द्वारा 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। आंध्रप्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को पहला कॉल-अप अर्जित हुआ है। वहीं केएल राहुल और अक्षर पटेल घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ये दोनों ही खिलाड़ी पारिवारिक कारणों से स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। 

यहां देखें ODI टीम : रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

टी-20 टीम में हुई पृथ्वी शॉ की वापसी

न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है। इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वहीं संजू सैमसन को स्क्वाड को ड्रॉप किया है। रोहित की गैरमौजूदगी में एक बार फिर हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। 

शॉ की हुई वापसी

हाल ही में रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार तिहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ की टी20 टीम में वापसी हुई है। शॉ को लगभग डेढ़ साल बाद भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। युवा खिलाड़ी ने अपना एकमात्र टी20 इंटरनेशनल जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उस मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे।

यहां देखें T20I टीम :  हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

यहां देखें न्यूजीलैंड के भारत दौरे का शेड्यूल

  • पहला वनडे – 18 जनवरी, हैदराबाद
  • दूसरा वनडे – 21 जनवरी, रायपुर
  • तीसरा वनडे – 24 जनवरी, इंदौर
  • पहला टी20 – 27 जनवरी, रांची
  • दूसरा टी20 – 29 जनवरी, लखनऊ
  • तीसरा टी20 – 1 फरवरी, अहमदाबाद  

ये भी पढ़ें- MS Dhoni के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, ऋषभ पंत और ये शख्स पहले से ही जानता था सब कुछ

Latest Stories