आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में 06 नवंबर को भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के ऊपर 71 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। जिसके बाद यह साफ़ हो गया कि अब 10 नवंबर को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड होगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा जब अपना बयान दे रहे थे, इसी दौरान एक तरफ खड़े भारतीय स्पिनर आर अश्विन की कुछ हरकतें कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : IND Vs ENG: नेट्स सेशन में रोहित शर्मा को लगी चोट, जानिए कितनी सीरियस है इंजरी
कपड़े सूंघते हुए अश्विन की वीडियो हुई वायरल
टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह कपड़े सूंघते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल जिस वक्त कप्तान रोहित शर्मा टॉस के दौरान अपनी बात रख रहे थे उसी दौरान उनके दूसरे साइड खड़े आर अश्विन अपने दोनों हाथ में रखे कपड़े को एक-एक करके बारी-बारी से सूंघते नजर आए।
इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानो अश्विन अपने दोनों हाथों में रखे जैकेट को सूंघकर इनमें से कौन सी वाली जैकेट उनकी है यह पहचानने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ‘अश्विन को खुद शर्म आ रही है, वो अपना चेहरा छुपा रहा था’, कपिल ने क्यों दिया ऐसा अजीबो-गरीब बयान
हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर रवि अश्विन के लिए मजे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्पिनर हरभजन सिंह ने अश्विन की इस हरकत पर मजे लेते हुए पूछा, "ऐश आप क्या सूंघ रहे हैं।" भज्जी के सवाल पर अश्विन ने हसने वाली इमोजी शेयर की।
इस टूर्नामेंट में आर अश्विन ने अब तक खेले 5 मैचों में 6 विकेट के साथ-साथ बल्ले से 21 रन का योगदान दिया है। जिसके बाद उनके इस प्रदर्शन को लेकर और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौके न देने पर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं।