कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 216 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने 43.2 ओवर के खेल में 6 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 103 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली।
खतरे में ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
कोलकाता में मिली जीत भारतीय टीम की श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय फॉर्मेट में 95वीं जीत रही। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आ गई है।
वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के नाम पर दर्ज है। कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 एकदिवसीय मुकाबले जीते हैं। अब भारत ने भी उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
तिरुवनंतपुरम में रचेगा इतिहास
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां रोहित एंड कंपनी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ने पर होंगी।
भारत अगर तीसरा वनडे भी जीतने में सफल रहा, तो किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला देश बन जाएगा।
ये भी पढ़ें- केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी, भारत ने 4 विकेट से जीता दूसरा वनडे; सीरीज भी अपने नाम की
वनडे में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
- भारत बनाम श्रीलंका - 95
- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 95
- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - 92
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 87
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - 80
लगातार 10वीं सीरीज जीत
कोलकाता वनडे जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, लंकाई टीम के खिलाफ वनडे में भारत की ये लगातार 10वीं सीरीज जीत रही। भारतीय टीम एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका से पिछले 26 साल से नहीं हारी है। श्रीलंका ने आखिरी बार को भारत 50 ओवर सीरीज में 1997 में हराया था। उस समय श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
ये भी पढ़ें- LIVE टीवी पर इमोशनल हुए Umran Malik, बोले- पिता ने फल बेचकर किया था सपोर्ट