IPL 2023 से पहले तकरीबन 30 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर विश्व कप से बाहर हो चुकी है। लेकिन टीम इंडिया को अभी रेस्ट का अवसर नहीं मिलेगा। क्योंकि टीम इंडिया का अगले साल आईपीएल तक का शेड्यूल काफी बिजी है। टीम इंडिया को इस दौरान कई सीरीज खेलनी हैं।  टीम इंडिया को आने वाले कुछ महीनों में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के आगामी कुछ दौरों का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

author-image
By puneet sharma
New Update
IPL 2023 से पहले तकरीबन 30 इंटरनेशनल मैच खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर विश्व कप से बाहर हो चुकी है। भले ही उसका विश्व कप का सफर थम गया हो, लेकिन टीम इंडिया को अभी रेस्ट का अवसर नहीं मिलेगा। क्योंकि टीम इंडिया का अगले साल आईपीएल 2023 तक का शेड्यूल काफी बिजी है। टीम इंडिया को इस अवधि में कुल 30 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं। टीम इंडिया को इस दौरान कई सीरीज खेलनी हैं। 

टीम इंडिया को आने वाले कुछ महीनों में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के आगामी कुछ दौरों का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। टीम इंडिया कहां-कहां खेलने जाएगी और कौन-कौन सी टीम भारत का दौरा करेगी, आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में हार के बाद उठी सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका देने की मांग

टीम इंडिया का मार्च 2023 तक का शेड्यूल इस प्रकार है - 

publive-image

1 - भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा। ये दौरा 30 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। इस दौरे पर हार्दिक पाण्ड्या टी20 में और शिखर धवन वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। इस दौरे का शेड्यूल इस तरह है -

3 टी20 का कार्यक्रम 

पहला टी20- 18 नवंबर (के स्टेडियम, वेलिंगटन)
दूसरा टी20- 20 नवंबर (बे ओवल, तोरंगा)
तीसरा टी20- 22 नवंबर (मैकलीन पार्क, नेपियर)

3 वनडे का कार्यक्रम

पहला वनडे- 25 नवंबर (ईडन पार्क, ऑकलैंड)
दूसरा वनडे- 27 नवंबर (सेडॉन पार्क, हैमिल्टन)
तीसरा वनडे- 30 अक्टूबर (हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च)

2 - टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में एक भी मैच में नहीं मिला खेलने मौका, अब सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल का आया इमोशनल पोस्ट

इसके बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। ये दौरा 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरे में कप्तान रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी। भारत के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है -

3 वनडे का कार्यक्रम

पहला वनडे - 4 दिसंबर (शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)
दूसरा वनडे - 7 दिसंबर (शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)
तीसरा वनडे - 10 दिसंबर (शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)

2 टेस्ट का कार्यक्रम 

पहला टेस्ट मैच - 14-18 दिसंबर (जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव)
दूसरा टेस्ट मैच - 22-26 दिसंबर (शेर ए बांग्ला नैशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका)

3 - श्रीलंका का भारत दौरा 

publive-image

इसके बाद अगले साल टीम इंडिया को श्रीलंका की मेजबानी करनी है। श्रीलंकाई टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए यहां आएगी। इस दौरे की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। 

ये भी पढ़ें: T20 WC में हुई किरकिरी के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोचिंग स्टाफ.. ब्रेक पर गई द्रविड एंड कंपनी

4 - न्यूजीलैंड का भारत दौरा 

श्रीलंका की सीरीज के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी अपने घर में ही खेलनी है। ये सीरीज भी 2023 में खेली जाएगी। इस दौरे की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। 

5 - ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 

न्यूजीलैंड के बाद उनका पड़ोसी मुल्क ऑस्ट्रेलिया भी भारत के दौरे पर आएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर 3 वनडे मैच और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज पहले इसी साल होनी थी, लेकिन दोनों टीमों के व्यस्त कार्यक्रम को देखकर इसे अगले साल के लिए टाल दिया गया था। इस दौरे की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। 

Latest Stories