Women's T20 WC: पांचवीं बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, आयरलैंड को 5 रन से हराया

साउथ अफ्रीका से भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 5 रन (डकवर्थ-लुइस मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 155/6 का स्कोर बनाया था।

author-image
By Akhil Gupta
Women's T20 WC: पांचवीं बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, आयरलैंड को 5 रन से हराया
New Update

साउथ अफ्रीका से भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 5 रन (डकवर्थ-लुइस मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 155/6 का स्कोर बनाया था। 

ओपनर स्मृति मंधाना (87) टॉप स्कोरर रहीं। आयरलैंड की ओर से कप्तान लौरा डिलेनी ने 3 विकेट चटकाए। 156 रनों का पीछा करते हुए आयरिश टीम 8.2 ओवर में 54/2 का स्कोर ही बना सकी और फिर बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। 

बारिश के समय टीम इंडिया DLS मेथड से 5 रन आगे थी। बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और भारत मैच जीत गया।

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं

publive-image

पांचवीं बार सेमीफाइनल का टिकट

भारतीय महिला पांचवीं और टूर्नामेंट के इतिहास में लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का टिकट कटाया। टीम अब तक 2009, 2010, 2018 और 2020 में सेमीफाइनल खेल चुकी है। 2020 में खेले गए आखिरी महिला टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने फाइनल भी खेला था, लेकिन निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टीम के खिताब जीतने का सपना टूट गया था।

ग्रुप बी से अंतिम चार में क्वालिफाई करने वाली भारत, इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम है। मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इस मैच के नतीजे से तय होगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी।

स्मृति ने जीता दिल

भारत की जीत में स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने विस्फोटक बैटिंग करते हुए केवल 56 गेंदों पर 87 रन की आतिशी पारी खेली। 155.36 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में मंधाना ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। 

उनके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने भी 24 रन बनाए। रिकॉर्ड 150वां T20I मैच खेल रहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंदों पर मात्र 13 रन ही बना सकीं। शानदार फॉर्म में चल रही विकेटकीपर ऋचा घोष गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौटीं। जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 रन का योगदान दिया। 

ये भी पढ़ें- ऋचा और जेमिमा की आतिशी पारी ने उड़ाए पाकिस्तान के होश, 7 विकेट से जीता भारत

publive-image

एक ही ओवर में मिले दोनों विकेट 

आयरलैंड की पारी की बात करें तो, टारगेट का पीछा करते हुए उनकी शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने पहले दोनों विकेट 2 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। एमी हंटर (1) रन आउट हुईं, जबकि ओरला प्रेंडरगास्ट (4) को रेणुका सिंह ने बोल्ड किया। 

गेबी लुईस 25 गेंदों पर 32 और लौरा डिलेनी 20 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं। बता दें कि आयरिश टीम की मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में ये लगातार चौथी हार रही।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

आयरलैंड : लौरा डिलेनी (कप्तान), एमी हंटर, गेबी लुईस, ओरला प्रेंडरगास्ट, एलमीर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एरलीन केली, मैरी वालड्रॉन, लीह पॉल, कारा मरे और जार्जिना डैमप्सी।

ये भी पढ़ें- फिर बोला ऋचा का बल्ला, भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया; दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

#india vs ireland #harmanpreet kaur #team india #Smriti Mandhana #Womens Cricket #Shafali Verma #Womens World Cup #Women's T20 World Cup #Shikha Pandey #jemimah rodrigues #richa ghosh #womens-t20-world-cup-2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe